शादी करने के मूड में नहीं 'आश्रम की सोनिया', पैपराजी को भी दी सलाह, वीडियो

सोशल मीडिया पर ईशा गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह मुंबई में एक क्लीनिक के बाहर स्पॉट हुईं. पैपराजी संग एक फनी बातचीत का हिस्सा बनीं. जब एक्ट्रेस ने पैपराजी के लिए पोज किया तो ईशा गुप्ता को एक पैपराजी ने दूसरे पैपराजी के बारे में बताया कि मैम, हमारा यह फोटोग्राफर शादी करने वाला है.

Advertisement
ईशा गुप्ता ईशा गुप्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST
  • ईशा नहीं करना चाहतीं शादी
  • फॉर्नर लड़के को कर रहीं डेट

वेब सीरीज 'आश्रम 3' के बाद से ही ईशा गुप्ता (Esha Gupta) सुर्खियों में आई हुई हैं. पैपराजी भी मुंबई में उनके हर मूव पर नजर रख रहा है. इनका चार्म और किरदार दोनों ने ही वेब सीरीज में कमाल कर दिखाया है. दर्शकों के दिलों पर ईशा गुप्ता ने छाप छोड़ दी है. फैन्स एक्ट्रेस को और भी फिल्मों में देखना चाहते हैं. उम्मीद जता रहे हैं कि उन्हें इसी तरह का कोई किरदार मिले, जो फिल्म में चार चांद लगा दे. अभी तो ईशा गुप्ता ऑनस्क्रीन कहीं नजर नहीं आने वाली हैं, लेकिन वह यह जरूर सुनिश्चित कर रही हैं कि अपने फैन्स को एंटरटेन करके रखें. 

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर ईशा गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह मुंबई में एक क्लीनिक के बाहर स्पॉट हुईं. पैपराजी संग एक फनी बातचीत का हिस्सा बनीं. जब एक्ट्रेस ने पैपराजी के लिए पोज किया तो ईशा गुप्ता को एक पैपराजी ने दूसरे पैपराजी के बारे में बताया कि मैम, हमारा यह फोटोग्राफर शादी करने वाला है. जैसे ही ईशा गुप्ता ने यह सुना, उन्होंने कहा, "क्यों करे बेचारा शादी?" पैपराजी ने कहा कि नहीं करे न? ईशा गुप्ता ने कहा कि हां, क्यों करे वह शादी, मैं भी नहीं कर रही हूं.

ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी ग्लैमरस फोटोज एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर खुलकर शेयर करती नजर आती हैं. रिस्की आउटफिट्स में अपनी फोटोज पोस्ट करने तक ही ईशा गुप्ता सीमित नहीं हैं, एक्ट्रेस अक्सर अपने वर्कआउट वीडियोज भी शेयर करती दिखाई देती हैं. हेल्दी लाइफस्टाइल को लेकर एक्ट्रेस फैन्स को इंस्पायर करती दिखती हैं. 

Advertisement

व्हाइट बिकिनी में Esha Gupta का किलर लुक, फैन्स बोले- फ्लावर नहीं, फायर है

ग्लैमरस फोटो पोस्ट करने पर बात करें तो ईशा गुप्ता अपने हर लुक से फैन्स को फिदा कर देती हैं. समय-समय पर ईशा गुप्ता अपनी ऐसी अदाओं से लोगों को रूबरू करवाती हैं जो शायद ही कोई एक्ट्रेस करवा सके. अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो ईशा जल्द ही 'देसी मैजिक' फिल्म में दिखाई देने वाली हैं. इसके अलावा ईशा गुप्ता के पास और कोई प्रोजेक्ट नहीं है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement