'डंकी' की एडवांस बुकिंग ने पकड़ी धुआंधार रफ्तार, दिल्ली की सिंगल स्क्रीन में फुल हुए शोज

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शनिवार को शुरू हुई थी और सोमवार से फिल्म के टिकट बहुत तेजी से बिक रहे हैं. मल्टीप्लेक्स में तो बुकिंग अच्छी चल ही रही है, सिंगल स्क्रीन्स पर भी टिकट तेजी से साफ हो रहे हैं.

Advertisement
'डंकी' में शाहरुख खान 'डंकी' में शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:30 AM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान इस साल की अपनी तीसरी रिलीज के लिए तैयार हैं. 'पठान' और 'जवान' की धुआंधार कामयाबी के बाद अब वो 'डंकी' से धमाका करने के लिए तैयार हैं. 'डंकी' 21 दिसंबर, गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. मेकर्स ने फिल्म के लिए शनिवार से एडवांस बुकिंग शुरू की और पहले दिन से ही जनता फिल्म के टिकट धड़ाधड़ बुक कर रही है. 

Advertisement

'3 इडियट्स', 'पी के' और 'संजू' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में  बना चुके राजकुमार हिरानी के साथ ये शाहरुख की पहली फिल्म है. शाहरुख खुद इस साल बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बने रहे हैं. ऐसे में ये सॉलिड कॉम्बो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स की बरसात कर सकता है. इसका हिंट 'डंकी' की एडवांस बुकिंग से ही मिलने लगा गया है. 

नेशनल चेन्स में धुआंधार हो रही 'डंकी' की बुकिंग 
ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि मंगलवार दोपहर तक नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में 1 लाख 20 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. दिन ख़त्म होने तक ये आंकड़ा 2 लाख तक पहुंच सकता है. 

नेशनल चेन्स में 'गदर 2' के लिए रिलीज से पहले 2 लाख 74 हजार टिकट एडवांस में बुक हुए थे. जबकि शाहरुख खान की 'टाइगर 3' के लिए रिलीज से पहले ये आंकड़ा करीब 3 लाख से थोड़ा ज्यादा था. 'डंकी' के टिकट अभी बुधवार को पूरे दिन बुक होंगे और ये देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल एडवांस बुकिंग कहां तक पहुंचती है. 

Advertisement

सैकनिल्क के अनुसार, 'डंकी' के लिए अबतक ऑलमोस्ट 3 लाख टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. इस बुकिंग से फिल्म ने 8 करोड़ रुपये से ज्यादा एडवांस ग्रॉस कलेक्शन जुटा लिया है. 

दिल्ली-मुंबई में शोज भरने शुरू 
राजधानी दिल्ली के आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन्स में से एक, डिलाईट में 'डंकी' गुरुवार के पांच शोज बुकिंग के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म्स पर अवेलेबल थे. इनमें से दो शोज अभी से सोल्ड आउट नजर आ रहे हैं. मुम्बई के कुछ थिएटर्स में भी शाहरुख की फिल्म का क्रेज ऐसा ही नजर आ रहा है और कई दूसरे थिएटर्स में शोज तेजी से भर रहे हैं.

दिल्ली के मल्टीप्लेक्स थिएटर्स में भी शाहरुख की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग तेजी से बढ़ रही है. वहीं जयपुर के आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन राजमंदिर, के शोज भी तेजी से भर रहे हैं. 

फिल्म की एडवांस बुकिंग ये इशारा कर रही है कि 'डंकी' पहले दिन 35 करोड़ रुपये की रेंज में ओपनिंग करने के लिए तो तैयार है. लेकिन फैमिली कॉमेडी ड्रामा होने की वजह से फिल्म की कमाई रिव्यूज और वर्ड ऑफ माउथ पर बहुत डिपेंड करेगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement