यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की मच-अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' का टीजर रिलीज होते ही इसने धमाका कर दिया है. सिने फैंस इसके जबरदस्त और एक्शन पैक्ड सीन्स को देखकर दंग हैं. तो वहीं कियारा आडवाणी की एक झलक ने लोगों को दीवाना बना दिया है. ऑडियंस की तरफ से मिल रहे जबरदस्त प्यार को लेकर अब फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने एक नोट शेयर किया है.
जानिए अयान ने क्या पोस्ट किया
इस पोस्ट में अयान ने अपनी फिल्म के एक्सपीरियंस, कहानी और स्टार्स के साथ काम करने की फीलिंग्स को शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि हमारी फिल्म बड़े स्तर की स्पेक्टेकल एनर्जी के साथ ऑडियंस को बहुत कुछ देने वाली है. जो बात मुझे सबसे ज्यादा प्रेरित करती हैं, वह इसकी ड्रामेटिक कहानी है. जब पहली बार स्क्रिप्ट सुनी, तो मैं चौंक गया. इसे स्क्रीन पर उतारना मेरे लिए काफी रोमांचक रहा.
अयान ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा कि 'इस फिल्म को लेकर जो प्यार मिल रहा है, वह अविश्वसनीय है. लेकिन मैं चाहूंगा कि लोग इसकी रियल कहानी का सफर देखें. ये फिल्म सिर्फ एक्शन नहीं, बल्कि दिल से जुड़ी एक कहानी है.
ऋतिक रोशन, NTR और कियारा पर लुटाया प्यार
अयान ने 'वॉर-2' के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और फिल्म के दो दिग्गज एक्टर ऋतिक रोशन और NTR को लेकर कहा कि 'इन दोनों स्टार के साथ काम करना मेरे लिए लाइफ टाइम का एक्सपीरियंस रहा. उन्होंने सिर्फ स्टार पावर नहीं बल्कि अपने रोल में जो गहराई लाई है, वो वॉर 2 को अलग बनाती है. इसके अलावा उन्होंने कियारा आडवाणी को प्यारी दोस्त बताते हुए, उन्हें फिल्म की 'रे ऑफ सनशाइन' बताया. गौरतलब है कि कियारा आडवाणी ने टीजर से ही अपने हॉट बिकिनी लुक से पहले ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है.
बता दें, वॉर 2 का ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी वॉर को 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. ये हिंदी के साथ-साथ तेलुगू और तमिल भाषा में भी रिलीज होगी.
aajtak.in