बॉलीवुड इंडस्ट्री पर बोले दिलजीत दोसांझ- सुपरस्टार होंगे अपने घर के, मैं एक इंडिपेंडेंट म्यूजिशियन

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उनसे बॉलीवुड के बारे में सवाल पूछे गए. एक्टर ने इस दौरान भी बेबाकी से अपनी बात रखी मगर बहुत ज्यादा ओपेनली बोलने से बचते नजर आए. वैसे इशारों-इशारों में उन्होंने कुछ तंज तो मारा ही साथ ही अपनी प्रतिभा पर भरोसा करने की बात भी कही.

Advertisement
दिलजीत दोसांझ दिलजीत दोसांझ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST
  • बॉलीवुड इंडस्ट्री पर बोले दिलजीत दोसांझ
  • खुद को कहा स्वतंत्र संगीतकार
  • कई सुपरहिट हिंदी फिल्मों में आए हैं नजर

पंजाबी एक्टर-डायरेक्टर दिलजीत दोसांझ अब बॉलीवुड में भी बड़ा नाम बन चुके हैं. वे कुछ बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने देशभर की ऑडियंस को अपनी सिंगिंग से भी एंटरटेन किया है. दिलजीत दोसांझ बेबाक खयाल के हैं और वे किसी भी मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी के साथ रखते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उनसे बॉलीवुड के बारे में सवाल पूछे गए. एक्टर ने इस दौरान भी बेबाकी से अपनी बात रखी मगर बहुत ज्यादा ओपेनली बोलने से बचते नजर आए. वैसे इशारों-इशारों में उन्होंने कुछ तंज तो मारा ही साथ ही अपनी प्रतिभा पर भरोसा करने की बात भी कही.

Advertisement

नहीं बनना चाहता बॉलीवुड स्टार

एक्टर ने फिल्म कम्पेनियन से बातचीत के दौरान कहा कि- मेरे अंदर बॉलीवुड स्टार हनने की इच्छा नहीं है. मुझे संगीत से प्यार है और बिना किसी के कहे ही मैं अपना म्यूजिक बनाता हूं. कोई सुपरस्टार मुझे ये नहीं बता सकता है कि मेरा म्यूजिक चलेगा कि नहीं चलेगा. मेरा साथ ये सब नहीं चलता है. पंजाबी आर्टिस्ट आजाद होते हैं. और हमें इस आजादी से सुखद अहसास मिलता है. हमें कोई नहीं रोक सकता. जब तक मैं चाहूंगा और जब तक भगवान की इच्छा रहेगी. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मुझे बॉलीवुड में काम मिल रहा है कि नहीं.

 

बॉलीवुड सुपरस्टार पर बोले दिलजीत

जब दिलजीत से पूछा गया कि बॉलीवुड में उनका वर्क एक्सपीरियंस कैसा रहा तो दिलजीत ने जवाब में हंसते हुए कहा कि- अगर मैं इस बारे में बोलूंगा तो ये एक बड़ी डील हो जाएगी. बेहतर यही है कि मैं इनसब से दूर ही रहूं. कभी-कभी आपकी आंखों से सबकुछ पता चल जाता है. जरूरी नहीं है कि हम हमेशा शब्दों का इस्तेमाल करें. और फिल्म मेकिंग एक ऐसी विधा है जिसमें आपको अपने चेहरे से, आंखों से, एक्सप्रेशन्स से सबकुछ बयां करना होता है. मैं किसी भी एक्टर या डायरेक्टर को लेकर क्रेजी नहीं हूं. वे अपने घर में सुपरस्टार होंगे. शायद मैंने ये पहले ही कहा होता. 

Advertisement

मॉर्डन ब्राइडल लुक में Jannat Zubair की दिलकश अदाएं, फैंस बोले- गॉर्जियस

बॉलीवुड में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में आए हैं नजर

बता दें कि दिलजीत दोसांझ पंजाबी इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है. वे उड़ता पंजाब, पिल्लौरी, सूरमा, अर्जुन पटियाला, गुड न्यूज और सूरज पर मंगल भारी जैसी मूवीज का हिस्सा रह चुके हैं. अब नेटफ्लिक्स पर एक फिल्म उनकी रिलीज होगी जिसका निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement