जब सलमान खान की वजह से बची दीया मिर्जा की मां की जान, ये है किस्सा

दीया मिर्जा की माने तो एक वक्त ऐसा भी था जब सलमान खान की वजह से उनकी मां की जान बच पाई थी. सलमान की मदद की वजह से ही वे टाइम पर अपनी मां का इलाज करवा पाई थीं.

Advertisement
दीया मिर्जा दीया मिर्जा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

एक्ट्रेस दीया मिर्जा आजकल खूब सुर्खियां बटोर रही हैं और उनका लगातार ट्रेंड होने का सिलसिला भी जारी है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप फ्लॉप्ट करते हुए एक फोटो भी शेयर की थी. अब इस बीच दीया मिर्जा का एक किस्सा भी सभी की नजर में आ गया है. ये किस्सा ऐसा है जिसमें दीया के अलावा उनकी मां शामिल हैं और इसका एक्टर सलमान खान से भी स्पेशल कनेक्शन है.

Advertisement

दीया मिर्जा ने सलमान को शुक्रिया क्यों बोला?

दीया मिर्जा की माने तो एक वक्त ऐसा भी था जब सलमान खान की वजह से उनकी मां की जान बच पाई थी. सलमान की मदद की वजह से ही वे टाइम पर अपनी मां का इलाज करवा पाई थीं. कुछ साल पहले एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में दीया ने कहा था- एक बार मेरी मां बेहोश हो गई थीं. मैंने तुरंत सलमान को फोन मिलाया क्योंकि वे मेरे घर के पास रहते थे. उनकी वजह से ही मैं टाइम पर अपनी मां को अस्पताल पहुंचा पाई. डॉक्टर बताते हैं कि अगर मेरी मां को 15 मिनट के भीतर एडमिट नहीं करवाया जाता तो उनकी जान बचाना मुश्किल हो जाता.

पहले शुक्रिया फिर सफाई

इस सिलसिले में दीया की तरफ से एक ट्वीट भी किया गया था. उस ट्वीट में दीया ने लिखा था- ये वहीं इंसान है जिसने मेरी मां की जान बचाई थी. मैं ये कभी नहीं भूल सकती हूं. अब दीया की तरफ से ट्वीट भी उस समय किया गया था जब एक केस की वजह से सलमान अलग ही लेवल की मुश्किल में फंसे हुए थे. इस वजह से एक्ट्रेस को एक और ट्वीट कर खुद के स्टेटमेंट पर सफाई भी देनी पड़ गई थी. दीया ने कहा था- मेरा किया गया ट्वीट किसी भी तरह से उस केस से जुड़ा नहीं है. ये तो बस मैं थोड़ी इमोशनल थी और सलमान का शुक्रिया कर रही थी. मालूम हो कि सलमान और दीया के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है और दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त मानते हैं.

Advertisement

प्रेग्नेंट हैं दीया मिर्जा

दीया की बात करें तो उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. एक्ट्रेस ने लिखा था- सौभाग्य मिला है... धरती मां के साथ एक होने का... जीवन की शक्तियों के साथ एक होने का जो हर चीज की शुरुआत हैं... तमाम कहानियों,लोरियों और गानों के साथ एक होने का.. जीवन की उपज के साथ एक होने का और ढेरों उम्मीदों के साथ एक होने का.  जीवन की उपज के साथ एक होने का और ढेरों उम्मीदों के साथ एक होने का. सौभाग्य मिला है मेरे गर्भ में पल रहे इन सभी सपनों को पालने के लिए धन्य होने का. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement