आश‍िकी फेम वो एक्टर दी‍पक त‍िजोरी ने सपोर्ट‍िंग रोल में भी निभाए यादगार किरदार

90 के दशक में दीपक तिजोरी हर बड़ी फिल्म में सहकलाकार की भूमिका में नजर आ जाते थे. उन्होंने फिल्म आशिकी में दमदार रोल निभा सभी के दिल में अलग जगह बनाई थी.

Advertisement
दीपक तिजोरी दीपक तिजोरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

बॉलीवुड में लीड एक्टर को तो हर कोई हमेशा याद रखता है लेकिन एक फिल्म में लीड एक्टर से भी ज्यादा जरूरी होते हैं सहकलाकार जो पूरी कहानी को बांध कर रखते हैं और लीड एक्टर को भी अपनी परफॉर्मेंस निखारने का मौका देते हैं. अगर ये सहकलाकार ना हो तो कोई फिल्म कभी हिट हो ही नहीं सकती. ऐसे ही एक कलाकार हैं दीपक तिजोरी जिन्होंने बतौर लीड एक्टर तो ज्यादा काम नहीं किया,लेकिन सहकलाकार बन कई फिल्मों में जान फूंक दी.

Advertisement

सहकलाकार के तौर पर छा गए दीपक

90 के दशक में दीपक तिजोरी हर बड़ी फिल्म में सहकलाकार की भूमिका में नजर आ जाते थे. उन्होंने फिल्म आशिकी में दमदार रोल निभा सभी के दिल में अलग जगह बनाई थी. फिल्म के गाने भी हिट रहे और सभी सहलाकार भी लोकप्रिय हो गए. दीपक उस दौर के उन कलाकारों में शुमार हैं जिन्होंने शाहरुख, अक्षय और सलमान जैसे सितारों को भी टक्कर दी थी. फिर बात चाहे लुक्स की हो या फिर एक्टिंग भी, वे किसी भी मामले में किसी से पीछे नहीं थे. उन्होंने उस दौर में सड़क, खिलाड़ी, जो जीता वहीं सिकंदर जैसी फिल्मों में बढ़िया काम किया था.

बढ़ी दाढ़ी ने बदल दी किस्मत

दीपक ने साल 2003 में निर्देशन की दुनिया में भी कदम रख लिया था. एक्टर ने ऊप्स नाम की एक फिल्म बनाई थी. लेकिन अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से ये फिल्म नकार दी गई. इसके बाद दीपक ने कुछ और फिल्में डायरेक्ट जरूर की, लेकिन सभी फ्लॉप रहीं. अब इन फ्लॉप फिल्मों के दौरान साल 2018 में दीपक की किस्मत फिर बदली. उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी ने उन्हें फिल्म साहब बीवी और गैंग्सटर 3 में काम दिलवा दिया. उस फिल्म में दीपक के रोल से हर कोई इंप्रेस हो गया. अब मालूम हो कि हाल ही में दीपक ने ओटीटी पर भी रिलीज हुई वेब सीरीज इललीगल में भी अहम किरदार निभाया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement