याद है आमिर की 'तारे जमीन पर' वाला बच्चा? उसे दांतों की वजह से मिला था ये रोल

दर्शील सफारी को बचपन में उनके दातों की वजह ट्रोल किया जाता था. लेकिन इसे उन्होंने पॉजिटिवली लिया. वे कहते हैं- मेरी हाईट का मजाक बना है, मेरे दांत और भी बहुत कुछ पर लोगों ने कमेंट किए हैं. सब कुछ होने की एक वजह होती है. ये सब हुआ और मुझे मेरे दातों की वजह से फिल्म मिली.

Advertisement
दर्शील सफारी दर्शील सफारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

फिल्म तारे जमीन पर के लीड हीरो दर्शील सफारी तो आपको याद ही होंगे. कैसे अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शील ने लोगों का दिल जीता. बीते सालों में दर्शील का लुक काफी बदल गया है. वे बड़े भी हो गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं बचपन में दर्शील को काफी बुली किया गया था. उनके दातों का लोग मजाक उड़ाते थे. लेकिन किसे पता था ये दांत ही उन्हें फिल्म तारे जमीन पर में लीड रोल दिलाएंगे.

Advertisement

दर्शील सफारी का छलका दर्द

एक इंटरव्यू में दर्शील सफारी ने बीते दिनों को लेकर बात की. शॉर्ट फिल्म कैपिटल A में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. मालूम हो, उनकी शॉर्ट फिल्म कैपिटल A अमेजन मिनी टीवी पर 17 नवंबर को रिलीज हुई है. इसमें दर्शील के अपोजिट रेवती पिल्लै ने काम किया है. दर्शील ने बताया कि पर्सनल लाइफ में उन्होंने बहुत बुरे कमेंट्स को झेला है. खुद का मजाक उड़ते देखा है.  

बचपन में उड़ता था मजाक

वे कहते हैं- निजी जिंदगी में एक्टिंग से परे भी मेरे पास कई चीजें हैं. मेरी हाईट का मजाक बना है, मेरे दांत और भी बहुत कुछ पर लोगों ने कमेंट किए हैं. मेरे दांत मुंह से 1 किलोमीटर बाहर थे. सब कुछ होने की एक वजह होती है. ये सब हुआ और मुझे मेरे दातों की वजह से फिल्म मिली. मैंने तारे जमीन पर मूवी में काम किया. ये सीख है. मैंने चीजों को इस तरीके से लिया. ये तरीका है जिससे आप इफेक्ट नहीं होंगे.

Advertisement

सेंसिटिव बच्चे थे दर्शील

दर्शील ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि वे जब 10 साल के थे तबसे पब्लिक फिगर हैं. वे कहते हैं- मैं एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी सेंसिटिव बच्चा था. हर चीज मुझे हर्ट करती थी. जब आप एक्टर बनते हो, आपको अपने बारे में फैल रही अफवाहों को खत्म करना होता है, लेकिन सभी को नहीं. आपको जानने की आवश्यकता है कि क्या रियल है और क्या नहीं. अगर वे कहते हैं दर्शील सुस्त है, वो सच है. इस पर मुझे काम करना है. लेकिन अगर वो कहते हैं दर्शील को एक्टिंग पसंद नहीं है, तो ये झूठ है.

फिल्म तारे जमीन पर की सक्सेस को 15 साल हो गए हैं. इसके बाद से दर्शील लगातार काम कर रहे हैं. वे कई शोज, म्यूजिक वीडियोज, शॉर्ट फिल्मों में दिखे हैं. अब दर्शील 25 साल के हैं. एक्टिंग से उन्हें प्यार हैं. वे एक्टिंग करते रहेंगे. दर्शकों को भी दर्शील का काम पसंद आता है. वे एक्टर के हर नए प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement