फिल्म तारे जमीन पर के लीड हीरो दर्शील सफारी तो आपको याद ही होंगे. कैसे अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शील ने लोगों का दिल जीता. बीते सालों में दर्शील का लुक काफी बदल गया है. वे बड़े भी हो गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं बचपन में दर्शील को काफी बुली किया गया था. उनके दातों का लोग मजाक उड़ाते थे. लेकिन किसे पता था ये दांत ही उन्हें फिल्म तारे जमीन पर में लीड रोल दिलाएंगे.
दर्शील सफारी का छलका दर्द
एक इंटरव्यू में दर्शील सफारी ने बीते दिनों को लेकर बात की. शॉर्ट फिल्म कैपिटल A में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. मालूम हो, उनकी शॉर्ट फिल्म कैपिटल A अमेजन मिनी टीवी पर 17 नवंबर को रिलीज हुई है. इसमें दर्शील के अपोजिट रेवती पिल्लै ने काम किया है. दर्शील ने बताया कि पर्सनल लाइफ में उन्होंने बहुत बुरे कमेंट्स को झेला है. खुद का मजाक उड़ते देखा है.
बचपन में उड़ता था मजाक
वे कहते हैं- निजी जिंदगी में एक्टिंग से परे भी मेरे पास कई चीजें हैं. मेरी हाईट का मजाक बना है, मेरे दांत और भी बहुत कुछ पर लोगों ने कमेंट किए हैं. मेरे दांत मुंह से 1 किलोमीटर बाहर थे. सब कुछ होने की एक वजह होती है. ये सब हुआ और मुझे मेरे दातों की वजह से फिल्म मिली. मैंने तारे जमीन पर मूवी में काम किया. ये सीख है. मैंने चीजों को इस तरीके से लिया. ये तरीका है जिससे आप इफेक्ट नहीं होंगे.
सेंसिटिव बच्चे थे दर्शील
दर्शील ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि वे जब 10 साल के थे तबसे पब्लिक फिगर हैं. वे कहते हैं- मैं एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी सेंसिटिव बच्चा था. हर चीज मुझे हर्ट करती थी. जब आप एक्टर बनते हो, आपको अपने बारे में फैल रही अफवाहों को खत्म करना होता है, लेकिन सभी को नहीं. आपको जानने की आवश्यकता है कि क्या रियल है और क्या नहीं. अगर वे कहते हैं दर्शील सुस्त है, वो सच है. इस पर मुझे काम करना है. लेकिन अगर वो कहते हैं दर्शील को एक्टिंग पसंद नहीं है, तो ये झूठ है.
फिल्म तारे जमीन पर की सक्सेस को 15 साल हो गए हैं. इसके बाद से दर्शील लगातार काम कर रहे हैं. वे कई शोज, म्यूजिक वीडियोज, शॉर्ट फिल्मों में दिखे हैं. अब दर्शील 25 साल के हैं. एक्टिंग से उन्हें प्यार हैं. वे एक्टिंग करते रहेंगे. दर्शकों को भी दर्शील का काम पसंद आता है. वे एक्टर के हर नए प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
aajtak.in