Sunny Leone के बर्थडे पर पति डैनियल वेबर ने शेयर की अनसीन तस्वीर, आपने पहले नहीं देखी होगी

डैनियल वेबर ने सनी लियोनी की दो फोटोज शेयर की हैं. पहली फोटो में सनी लियोनी करीब 11-12 साल की उम्र में नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी फोटो सनी लियोनी की लेटेस्ट फोटो है, जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज देखा जा सकता है.

Advertisement
डैनियल वेबर, सनी लियोनी डैनियल वेबर, सनी लियोनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • सनी सेलिब्रेट कर रहीं बर्थडे
  • पति डैनियल ने किया विश
  • शेयर की बचपन की फोटो

एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) अपनी बोल्डनेस से हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. सनी लियोनी का असली नाम करनजीत कौर है. सनी लियोनी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दमखम दिखाया है और दर्शकों का दिल जीता है. आज एक्ट्रेस अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके को खास बनाते हुए सनी लियोनी के पति डैनियल वेबर ने उन्हें स्पेशल विश दी है. 

Advertisement

डैनियल ने शेयर की पहले और अब की फोटो
डैनियल वेबर ने सनी लियोनी की दो फोटोज शेयर की हैं. पहली फोटो में सनी लियोनी करीब 11-12 साल की उम्र में नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी फोटो सनी लियोनी की लेटेस्ट फोटो है, जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज देखा जा सकता है. डैनियल वेबर ने दोनों फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे बेबी. मेरे पास शब्द नहीं हैं, तुम्हें यह बताने के लिए कि तुम क्या से क्या बन गई हो. तुम हर चीज में एक आयकॉन हो और जब-जब मैं यह सोचता हूं कि कोई चीज पॉसिबल नहीं है, तुम उसे करके साबित कर देती हो. तुम और भी ज्यादा अचीव करती हो और उसे बड़ा बनाती हो."

डैनियल ने आगे लिखा, "हर चीज में, हर तरह से तुम एक सानदार इंसान हो. भगवान तुम पर अपनी कृपा बनाए रखें हर दिन और हर साल. लव यू बेबी. तुम्हारी हर मुराद पूरी हो. देखो तुम कहां से कहां तक आ गई हो और क्या बन चुकी हो."

Advertisement

'जलपरी' बनीं Sunny Leone, समंदर में Sea Turtle को देख खुश हुईं एक्ट्रेस, फोटोज

पहली फोटो में सनी लियोनी ब्लू जीन्स और व्हाइट प्रिंटेड शर्ट में नजर आ रही हैं. बालों को बांधा हुआ है और फ्रंट पर बैग कैरी किया है. बैकग्राउंड में देखा जा सकता है कि सनी लियोनी की यह फोटो कैंपिंग के दौरान की है. इस फोटो में सनी लियोनी करीब 11-12 साल की नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी फोटो में सनी लियोनी का ग्लैमरस कोशंट साफ नजर आ रहा है. थाई हाई स्लिट ड्रेस के साथ सनी लियोनी ने व्हाइट फरी श्रग लिया हुआ है. बालों को खुला रखा है और रेड लिपस्टिक लगाई हुई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement