बॉलीवुड के सीनियर एक्टर और फिल्म बाजीगर, इश्क, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी समेत 200 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके दलीप ताहिल ने सुशांत सिंह केस और कंगना रनौत के मुद्दे को लेकर आजतक से खास बातचीत की है.
एक्टर दलीप ताहिल ने कहा कि ‘चाहे सुशांत केस हो या फिर कंगना रनौत का मुद्दा हो, मैं सिर्फ इतना कहता चाहता हूं कि मीडिया की खबरों का जनता पर काफी प्रभाव पड़ता है इसलिए मीडिया को अपनी इस जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए. ’
पिछले दिनों दलीप ताहिल ने अपने इंस्टाग्राम पर कंगना को लेकर जो बातें कहीं थी, उनपर सफाई देते हुए कहा दलीप ने कहा कि- हर इंसान में अच्छाई और बुराई दोनों होती है. कंगना ने जिस तरह से बॉलीवुड में आकर अपनी जगह बनाई है और लोगों का जो प्यार कमाया है मैं उसकी तारीफ करता हूं. लेकिन एक बात जो मुझे थोड़ी अजीब लगती है वो ये कि उनके मन जो भी आता है वो उसे बोल देती हैं.
मैंने कंगना के बारे में कभी कुछ गलत नहीं कहा है बल्कि मैं तो उनकी काफी इज्जत करता हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि एक लड़की के लिए फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना कितना मुश्किल होता है लेकिन सारी मुश्किलों को पार करते हुए कंगना ने ना सिर्फ इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई बल्कि लोगों का प्यार भी कमाया है.
गुरुनाम एल्बम में किया काम
दलीप ताहिल ने हमें बताया कि गुरुनानक देव जी की 550 वीं सालगिरह के मौके पर एक एलबमबन रहा है जिसका नाम है 'गुरुनाम'. दरअसल गुरुनानक देव जी और नामदेव जी के नाम को जोड़कर ये नाम रखा गया है और इस एलबममें मराठी और पंजाबी दोनों भाषाओं के सिंगर्स ने अपनी आवाज दी है तो इस एलबम में मेरी आवाज भी होगी.
दलीप ताहिल ने कहा कि ‘जल्द ही मैं एक वीडियो एलबम भी दर्शकों के लिए लेकर आऊंगा जिसमें मैं एक्टिंग भी करूंगा, तो इस दिशा में भी मेरा काम चल रहा है’. वैसे हम आपको बता दें कि 9 सितम्बर को एक्टर दलीप ताहिल की वेब सीरीज Hostage 2 डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है और वेब सीरीज Hostage की तरह ही Hostage 2 में दर्शकों को दलीप ताहिल की एक्टिंग काफी पसंद भी आ रही है.
जयदीप शुक्ला