गुरूवार को लोकसभा में कृषि और किसानों से जुड़े दो बिलों, कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को पास किया गया. इन दोनों ही बिलों को लेकर किसान विरोध कर रहे हैं. कृषि से जुड़े इन दो बिलों के अलावा आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020 के प्रावधानों को लेकर भी किसानों की ओर से ऐतराज जताया जा रहा है. इस बिल को पहले ही लोकसभा में पास कराया जा चुका है. अब बॉलीवुड सिंगर दलेर मेहंदी और उनके छोटे भाई सिंगर मीका सिंह ने बिलों के समर्थन में आगे आए हैं.
दलेर मेहंदी और मीका सिंह ने इन बिलों को लेकर ट्वीट किया. दलेर ने अपनी वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'वर्षा से ग़ुलामी जंजीरों में बंद किसानों को जब @narendramodi जी ने खुशहाल बनाने का काम किया है तो विपक्षी दलों में हाहाकार मच गया है. हम सब किसान भाइयों को बधाई.'
वहीं मीका सिंह ने ट्वीट किया, 'हमारे मानन्नि @PMOIndia जी हमेशा से किसानों के हित में फ़ैसले लेती आयी है, पहले भी कोरोना काल में मोदी सरकार ने ही किसान भाइयों के खातों में धनराशि भेजी थी और आज इस नए बिल से किसानों का जीवन और सरल होगा, इसके कुछ प्रमुख बिंदुओं को आप पढ़िए और विपक्ष के द्वारा फैलाए भ्रम से बचें.'
कंगना ने भी किया ट्वीट
हाल ही में कंगना रनौत ने भी केंद्र सरकार के कृषि विधेयकों को लेकर हो रहे विरोध के जवाब में एक ट्वीट किया था. कंगना ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें भारत सरकार की इस योजना से किसानों को होने वाले फायदों का जिक्र किया गया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, "वो जो दिन रात किसानों की दुर्दशा का शोर मचाते थे वही आज देशहित में किसानों के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर बनाने वाले बिल का बहिष्कार कर रहे हैं. सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को रोकना चाहते हैं. इन दुखी लोगों के दुःख शायद कभी खत्म नहीं होंगे."
कंगना के इस ट्वीट पर उनके कुछ फैन्स ने जहां उनका सपोर्ट किया है तो वहीं तमाम ऐसे भी यूजर्स थे जिन्होंने उनकी इस बात का जमकर विरोध किया है. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "अरे ओ, बीजेपी की अनाधिकृत प्रवक्ता - तो मुम्बई में फिल्में क्यों बना रही हो? जन्मभूमि जाकर सेब उगाओ जिससे किसानों की समस्या समझ सको. पिछले 5 साल में कितने किसानों ने आत्महत्या की? शायद संख्या भी नहीं मालूम होगी."
aajtak.in