Confirm! बॉलीवुड में एंट्री को तैयार आर्यन खान, पहले प्रोजेक्ट की दिखाई झलक, शाहरुख बोले- बस हिम्मत करो

बॉलीवुड के चहेते स्टार किड आर्यन खान बॉलीवुड डेब्यू करने को तैयार हैं. इस खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट हाई कर दी है. आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया, जिसके जरिए उन्होंने अपने डेब्यू प्रोजेक्ट की जानकारी शेयर की है. आर्यन के इस पोस्ट पर सबसे पहले कमेंट उनकी मां का आया है.

Advertisement
शाहरुख खान, आर्यन खान शाहरुख खान, आर्यन खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

लाइट्स...कैमरा...एक्शन! अब तक ये लाइने शाहरुख खान अपने लिए सुनते आए थे. लेकिन अब उनके घर में कोई है जो इस तरह से शब्दों को कहने वाला है. जी हां, शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान ने फाइनली स्क्रिप्ट पूरी कर ली है. कई दिनों से ये चर्चा थी कि आर्यन अपने डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं. वो एक एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. फाइनली उस शुभ घड़ी ने दस्तक दे दी है. 

Advertisement

आर्यन की स्क्रिप्ट पूरी
आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया. जिसके जरिए उन्होंने बताया कि वो अपनी स्क्रिप्ट पर काम पूरा कर चुके हैं. स्टार किड को अब बस एक्शन कहने का इंतजार है. आर्यन ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन दिया- राइटिंग पूरी कर ली है. एक्शन कहने का इंतजार नहीं कर सकता. फोटो में पूल टेबल पर रखी स्क्रिप्ट पर आर्यन का नाम लिखा दिख रहा है- ये सिर्फ आर्यन खान के लिए है. साथ ही रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का नाम भी नजर आ रहा है. जाहिर है कि इस कहानी को शाहरुख खान की कंपनी के बैनर तले ही प्रोड्यूस किया जाएगा.

 

मम्मी-पापा ने दी बधाई

आर्यन के इस पोस्ट पर सबसे पहले कमेंट उनकी मां का आया. बेटे के अचीवमेंट से खुश मां गौरी खान ने कहा- इंतजार नहीं कर सकती. वहीं पापा शाहरुख खान ने कमेंट कर कहा- वाह, सोच रहे हो, विश्वास कर रहे हो, सपने पूरे होंगे. बस अब हिम्मत करो. मेरी दुआएं तुम्हारे साथ हैं, तुम्हारे पहले प्रोजेक्ट के लिए,ये हमेशा स्पेशल होता है. 

Advertisement

आर्यन कितने लवेबल किड हैं, ये इसी बात से पता चलता है कि उनके अपने डेब्यू वर्क का पोस्ट डालते ही बॉलीवुड की दुनिया के तमाम लोगों ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी. आर्यन को मां-पापा के साथ-साथ दोस्तों और फैंस से भी खूब सपोर्ट मिला. सिकंदर खेर, बिल्ली सिदिक्की, शनाया कपूर, करिश्मा शर्मा, भावना पांडे, आशुतोष गोवारिकर, माहीप कपूर सबने बधाई दी और कॉन्ग्रैचुलेट किया. 

वहीं फैन्स भी आर्यन को बधाई देते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मुझे बहुत खुशी हो रही है आर्यन को ऐसे स्ट्रॉन्ग होते देखे के. भगवान करे तुम्हे खूब तरक्की मिले. वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा- बॉलीवुड को जरूरत है क्वालिटी कंटेंट, स्ट्रॉन्ग स्टोरी की, जहां कन्ट्रोवर्सी ना हो, बेस्ट एक्टर. लव यू आर्यन भाई. वहीं कई यूजर ने लिखा- हम इंतजार नहीं कर सकते, इस कहानी के पर्दे पर आने का. कई यूजर तो आर्यन से पूछ बैठे कि फिल्म का नाम क्या है, कब रिलीज होगी. 

आर्यन खान के अलावा शाहरुख खान और गौरी की लाडली बेटी सुहाना खान, जोया अख्तर की 'द आर्चीज' से एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा भी नजर आने वाले हैं. वहीं अगर बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो फैंस को उनकी मूवीज पठान, जवान और डंकी का बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में किंग यूएई से डंकी की शूटिंग खत्म करके इंडिया वापस आए हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement