गोवा फॉरवर्ड पार्टी की वुमेन विंग ने पूनम पांडे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पूनम पर गोवा के Chapoli Dam में अश्लील वीडियो शूट करने का आरोप है.
पूनम पांडे के खिलाफ शिकायत दर्ज
एएनआई के मुताबिक, एक्ट्रेस पूनम पांडे की अश्लील वीडियो की शूटिंग के लिए कैनाकोना पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. साथ ही, गोवा फॉरवर्ड पार्टी की वुमेन विंग ने पूनम पांडे के खिलाफ Chapoli Dam में अश्लील वीडियो शूट करने के कारण शिकायत दर्ज कराई है.
शादी को लेकर चर्चा में रहीं पूनम पांडे
पूनम पांडे सितंबर में अपनी शादी को लेकर चर्चा में आई थी. उन्होंने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की. शादी के कुछ दिनों बाद ही पूनम पांडे ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया था. FIR तक दर्ज कराई थी. इसके कुछ समय बाद ही पूनम ने पति के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर कर बताया कि अब सब ठीक है.
लॉकडाउन के दौरान भी पूनम एक बार चर्चा में आई थीं. रिपोर्ट्स थीं कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पूनम पांडे को उनके दोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया था और पुलिस ने मॉडल के खिलाफ FIR भी दर्ज की थी. पूनम पांडे ने अपने खिलाफ चली खबरों पर सफाई भी दी थी. पूनम पांडे ने गिरफ्तार होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया था.
पूनम पांडे की बात करें तो वो हिंदी, कन्नड़ और तेलुगू में नजर आ चुकी हैं. पूनम ने 2013 फिल्म नशा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
aajtak.in