ओपनिंग से भी ज्यादा शनिवार को कमाएगी Brahmastra, शुक्रवार से भी बढ़कर एडवांस बुकिंग

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की बुकिंग 2 सितंबर को शुरू हुई थी. जिस तूफानी स्पीड से फिल्म के टिकट बिकने शुरू हुए, उससे तय था कि पहले दिन फिल्म जोरदार कमाई करने वाली है. 36 करोड़ से ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली 'ब्रह्मास्त्र' की कमाई देखकर सब हैरान हैं. मगर असली हैरानी तो आज होगी.

Advertisement
'ब्रह्मास्त्र' में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 10 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra), 2022 की शुरुआत से ही साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी. लेकिन रिलीज से एक महीना पहले फिल्म विवादों में भी आ गई. सोशल मीडिया पर बॉयकॉट वाले हैशटैग लगभग हर दूसरे दिन टॉप ट्रेंड रहे. इससे एक बार के लिए लगा कि 'ब्रह्मास्त्र' शायद बॉक्स ऑफिस पर उस तरह की कमाई न कर पाए जिसकी उम्मीद की जा रही थी.

Advertisement

हालांकि, एडवांस बुकिंग (Advance Booking) शुरू होते ही 'ब्रह्मास्त्र' के शो जिस तरह भरने शुरू हुए, उससे कुछ उम्मीद वापिस लौटी. लेकिन रणबीर-आलिया की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन जिस तरह की ओपनिंग मिली है, उससे जनता ही नहीं बल्कि फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट भी हैरान रह गए हैं.

बॉक्स ऑफिस गणित से मिले शुरुआती अनुमान कहते हैं कि 'ब्रह्मास्त्र' ने ओपनिंग (Brahmastra Opening Collection) पर लगभग 36 करोड़ रूपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है. इस तरह ये रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म तो बन ही गई है, साथ ही बिना हॉलिडे के रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में इसका फर्स्ट डे कलेक्शन सबसे ज्यादा है. लेकिन बात यहीं नहीं रुकने वाली.

'ब्रह्मास्त्र' का गणित अब जनता ने अपने हाथों में ले लिया है और फिल्म का दूसरा दिन भी बॉक्स ऑफिस पर तूफानी जाने वाला है. 'ब्रह्मास्त्र' की एडवांस बुकिंग मजबूत इशारा कर रही है कि शनिवार का कलेक्शन (Brahmastra Day 2 Collection), शुक्रवार से ज्यादा होने वाला है. आइए बताते हैं कैसे:

Advertisement

बढ़ गए हैं शोज 
शनिवार को जनता में 'ब्रह्मास्त्र' देखने का क्रेज ऐसा बढ़ा है कि थिएटर्स ने फिल्म के शो बढ़ा दिए हैं. जहां शुक्रवार को 'ब्रह्मास्त्र' के शोज की गिनती 13,800 से ज्यादा थी, वहीं शनिवार को फिल्म के 14,100 से ज्यादा शोज चलने वाले हैं. इसका एक छोटा-सा उदाहरण ये है कि IMAX 3D फॉर्मेट में 'ब्रह्मास्त्र' दिखा रहे दिल्ली के दो थिएटर्स में शुक्रवार को ही, शनिवार के शो इस तरह भरे कि मॉर्निंग शोज जोड़ने पड़ गए. दिल्ली में शनिवार को 'ब्रह्मास्त्र' के शोज सुबह 6 बजे से शुरू हुए. 

एडवांस बुकिंग ने शुक्रवार को छोड़ा पीछे
शुक्रवार के लिए 'ब्रह्मास्त्र' की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग से हुआ कलेक्शन 17.71 करोड़ रुपये था. ये आंकड़ा उन ब्लॉक सीट्स के बिना है जो थिएटर वाले खुद बेचने के लिए होल्ड रखते हैं. शनिवार के लिए, बिना ब्लॉक सीट्स के 'ब्रह्मास्त्र' का एडवांस कलेक्शन 20.10 करोड़ रुपये है. शनिवार सुबह और दोपहर के लिए 'ब्रह्मास्त्र' की ऑक्यूपेंसी शुक्रवार से भी बेहतर चल रही है.

अगर फिल्म की बॉक्स ऑफिस ग्रोथ दिन भर के सभी शोज में इसी तरह रहती है तो बड़े 'ब्रह्मास्त्र' बड़े आराम से शनिवार को 42-45 करोड़ के बीच कलेक्शन कर सकती है. 

ओपनिंग वीकेंड में 'ब्रह्मास्त्र' के कम से कम 100 करोड़ कमाने की उम्मीद आराम से पूरी होने वाली है. शुक्रवार को मिली जोरदार ओपनिंग और शनिवार की दमदार ग्रोथ के अलावा इस 'ब्रह्मास्त्र' के लिए रविवार की एडवांस बुकिंग भी जमकर हो रही है. रविवार के लिए फिल्म की एडवांस बुकिंग 13 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है. 'ब्रह्मास्त्र' के मेकर्स और डायरेक्टर करण जौहर यकीनन फिल्म के कलेक्शन का ट्रेंड देखकर 'आज खुश तो बहुत होंगे'!

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement