Merry Christmas 2021: अमिताभ बने क्यूट सांता क्लॉज, शिल्पा ने योग करते हुए दी क्रिसमस की बधाई

सांता क्लॉज की रेड ड्रेस, रेड टोपी, सफेद दाढ़ी, हाथों में गल्वस लगाए अमिताभ ने फोटो शेयर कर फैंस को क्रिसमस की बधाई दी है. उनकी तस्वीर में बस एक चीज नई है, वो है सांता क्लॉज का चश्मा. फैंस ने बिग बी के इस लुक को क्यूट सैंटा कहकर कॉम्प्लीमेंट किया है. 

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST
  • बॉलीवुड सेलेब्स ने फैंस को दी क्रिसमस की बधाई
  • अमिताभ बने क्यूट सांता क्लॉज
  • करीना ने शेयर किया फैमिली क्रिसमस कार्ड

जिंगल बेल्स जिंगल बेल्स की धुन और लाइट से सजे क्रिसमस ट्री, दुन‍ियाभर में 25 दिसंबर को क्रिसमस की धूम है. बॉलीवुड में भी इस त्योहार को स्पेशल तरीके से मनाया जाता है. कई स्टार्स ने अपने फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाएं भेजी हैं. अमिताभ बच्चन ने सांता क्लॉज बनकर क्रिसमस कार्ड शेयर किया तो श‍िल्पा ने योगासन करते हुए क्रिसमस विश किया है. 

Advertisement

सांता क्लॉज की रेड ड्रेस, रेड टोपी, सफेद दाढ़ी, हाथों में गल्वस लगाए अमिताभ ने फोटो शेयर कर फैंस को क्रिसमस की बधाई दी है. उनकी तस्वीर में बस एक चीज नई है, वो है सांता क्लॉज का चश्मा. फैंस ने बिग बी के इस लुक को क्यूट सैंटा कहकर कॉम्प्लीमेंट किया है. 

Kartik Aaryan ने लड़की को किया प्रैंक कॉल, एक्टर की क्यूटनेस पर आया फैंस का दिल

श‍िल्पा ने कुछ ऐसे दी क्रिसमस की बधाई 

हाथ में ग‍िफ्ट बॉक्स, सिर पर सांता क्लॉज की टोपी, बैकड्रॉप में लाइट्स और बेल्स से सजी क्रिसमस ट्री, श‍िल्पा ने इस खूबसूरत तस्वीर को योगासन करते हुए शेयर किया है. वे लिखती हैं- 'आप सभी को शांतिपूर्ण Merry Christmas...कामना करती हूं कि आज का दिन आपकी जिंदगी में खुश‍ियां, मुस्कान और प्यार भर दे.' 

Advertisement

प्रीति जिंटा ने एक प्रमोशनल वीड‍ियो के साथ लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं करीना कपूर खान ने अपनी फैमिली का एक मजेदार एन‍िमेटेड क्रिसमस कार्ड शेयर किया है. जेह को गोद में उठाए करीना और पापा सैफ अली खान के पास खड़े तैमूर, तस्वीर देख क्रिसमस की फील‍िंग आ जाएगी. 

उतरन फेम Sreejita De ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, एफिल टावर के सामने किया लिपलॉक

सोहा और फैमिली का क्रिसमस सेल‍िब्रेशन 

सोहा अली खान ने भी क्रिसमस पर बेहद क्यूट फोटो शेयर की है. सोहा, कुणाल खेमू और उनकी बेटी इनाया, क्रिसमस प्र‍िंटेड कपड़ों में नजर आ रहे हैं. साथ में सोहा की मां शर्म‍िला टैगोर भी हैं. 

अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, रणबीर कपूर, फराह खान समेत अन्य सेल‍िब्रिटीज ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट के जर‍िए अपने फैंस को हैप्पी क्रिसमस विश किया है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement