'ऑपरेशन सिंदूर': सेलेब्स ने लगाए भारत माता की जय के नारे, सेना की जांबाजी को किया सलाम

मंगलवार रात भारत की तरफ से पाकिस्तान में बड़ी एयरस्ट्राइक की गई. इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है. कुल 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. बॉलीवुड सितारों ने सेना द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के सफल होने पर खुशी जताई है. सबने जय हिंद के नारे लगाए हैं.

Advertisement
निमरत कौर-रितेश देशमुख निमरत कौर-रितेश देशमुख

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. मंगलवार रात भारत की तरफ से पाकिस्तान में बड़ी एयरस्ट्राइक की गई. इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है. हमले में पाकिस्तान और पीओके में स्थित कुल 9 आतंकवादी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई.

रात करीब 1.30 बजे ये कार्रवाई भारत की तरफ से की गई थी. जानकारी के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के चार, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है. इस ऑपरेशन को भारतीय वायु सेना, भारतीय सेना और भारतीय नौसेना तीनों ने मिलकर अंजाम दिया.

Advertisement

'ऑपरेशन सिंदूर' पर बॉलीवुड सेलेब्स का रिएक्शन

'ऑपरेशन सिंदूर' को देशवासियों ने सपोर्ट करते हुए भारतीय सेना की जांबाजी को सलाम किया है. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने भी सेना द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के सफल होने पर खुशी जताई है. सबने जय हिंद के नारे लगाते हुए इंडियन आर्मी को सलाम किया है. जानते हैं सेलेब्स ने क्या कहा....

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने X पर पोस्ट कर लिखा- जय हिंद की सेना...भारत माता की जय. 

फिल्ममेकर मधुर भंडारकर का भी रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने लिखा- हमारी प्रार्थनाएं सेना के साथ है. एक राष्ट्र, हम साथ में खड़े हैं. जय हिंद वंदे मातरम.

एक्ट्रेस निमरत कौर ने इंस्टा पर ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्ट करते हुए लिखा- हम अपनी सेना के साथ हैं. हमारा देश, एक मिशन, जय हिंद.  परेश रावल, अनुपम खेर, विनीत कुमार सिंह और राहुल वैद्य का भी रिएक्शन सामने आया है.

Advertisement
विनीत कुमार सिंह का पोस्ट
राहुल वैद्य की पोस्ट

भारत ने पहलगाम हमले का लिया बदला
मालूम हो, 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. इसमें करीबन 26 सैलानियों की मौत हुई थी. आतंकियों ने बैसरन घाटी को निशाना बनाया था. इस हमले से पूरे देश में गुस्सा था. अब पहलगाम टेरर अटैक के 15 दिन बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement