खेल के मैदान पर बॉलीवुड की हसीनाओं का जलवा, एथलीट बनकर दिखाएंगी दमखम

महिलाओं की जिंदगी का एक बहुत बड़ा हिस्सा ऐसा है जिसे हिंदी सिनेमा ने अभी तक कवर नहीं किया है और इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए आने वाले वक्त में दर्शकों को कई महिला एथलीट्स और उनके स्ट्रगल पर आधारित फिल्में देखने को मिलेंगी.

Advertisement
तापसी पन्नू तापसी पन्नू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

बॉलीवुड में बीते कुछ सालों में ऐसी तमाम बायोपिक फिल्में रिलीज हुई हैं जिनमें किसी एथलीट की जिंदगी की कहानी और उसका स्ट्रगल दिखाया गया है. इनमें भाग मिल्खा भाग, एमएसधोनी द अनटोल्ड स्टोरी और मैरी कॉम जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. हालांकि अब आने वाले वक्त में चीजें थोड़ी और बदलती नजर आएंगी और दर्शकों को महिला खिलाड़ियों की जिंदगी पर आधारित फिल्में देखने को मिलेंगी.

Advertisement

महिलाओं की जिंदगी का एक बहुत बड़ा हिस्सा ऐसा है जिसे हिंदी सिनेमा ने अभी तक कवर नहीं किया है और इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए आने वाले वक्त में दर्शकों को कई महिला एथलीट्स और उनके स्ट्रगल पर आधारित फिल्में देखने को मिलेंगी. तो चलिए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में और इनमें क्या कहानियां देखने को मिलने वाली हैं.

शाबाश मिट्ठू- तापसी पन्नू स्टारर ये फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म में तापसी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की भूमिका निभाई है. फिल्म की शूटिंग और प्रैक्टिस के दौरान की तस्वीरें तापसी अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन कैसा रहेगा ये देखना अभी बाकी है.

Advertisement

रश्मि रॉकेट - बीते दिनों कंगना रनौत अपनी फिल्म पंगा में एक महिला कबड्डी प्लेयर की भूमिका निभाती नजर आई थीं. हालांकि ये नहीं बताया गया था कि फिल्म किस कबड्डी प्लेयर की जिंदगी पर आधारित है. इसी तरह तापसी भी जल्द ही फिल्म रश्मि रॉकेट में एक महिला धावक की जिंदगी पर आधारित फिल्म में नजर आएंगी जिसके लिए बीते दिनों उन्होंने जमकर तैयारी की थी. फिल्म किसकी जिंदगी पर आधारित है ये अब तक नहीं बताया गया है.

सानिया नेहवाल- सानिया नेहवाल की बायोपिक फिल्म भी सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी सानिया नेहवाल का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म के लिए परिणीति ने जमकर पसीना बहाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement