बॉलीवुड एक्टर चंद्रचूड़ सिंह काफी समय तक लाइमलाइट से दूर रहे. पिछले साल वेब सीरीज आर्या के बाद एक्टर एक बार फिर चर्चा में आए. आर्या में जहां एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की वाहवाही हुई, वहीं चंद्रचूड़ की एक्टिंग ने भी दर्शकों के दिल को छू लिया. फिल्मों और सीरीज में पारिवारिक किरदार को बखूबी निभाने वाले चंद्रचूड़ असल जिंदगी में सिंगल पेरेंट हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने पेरेंटिंग को लेकर अपनी राय साझा की.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में चंद्रचूड़ ने कहा- 'मैं एक सिंगल पिता हूं और इस कारण मैं ज्यादा समय व्यस्त रहता हूं. मेरा अधिकांश समय एक पिता का रोल निभाने में बीता'. वहीं एक पिता के तौर पर वे कैसे हैं इसके सवाल पर एक्टर ने कहा- 'मुझे लगता है मेरे बेटे से इसका जवाब पूछना सही होगा. मुझे लगता है कि मैं आज भी यह काम सीख रहा हूं. पेरेंटिंग एक बहुत ही मुश्किल काम है. आप गलतियां करते हैं, आपके पास यादगार पल होते हैं, आप सीखते रहते हैं और बेहतर बनते हैं.'
बता दें चंद्रचूड़ ने पिछले साल ही आर्या वेब सीरीज की रिलीज से पहले इंस्टाग्राम ज्वॉइन किया है. इससे पहले वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कम ही सक्रिय रहते थे. चंद्रचूड़ कहते हैं- 'मैं सोशल मीडिया हैंडल करने में बहुत खराब हूं. मेरा बेटा मुझे इस बारे में और सिखाएगा. ये मेरे बस की बात नहीं है पर समय आएगा जब मेरे पास और काम होंगे, तब मैं लोगों से अपने काम के लिए संपर्क कर सकता हूं. नहीं तो मैं मीडिया सैवी नहीं हूं'.
MNS की धमकी के बाद आदित्य ने मांगी हाथ जोड़कर माफी, बोले- दिल दुखाने का इरादा नहीं था
चंद्रचूड़ ने इस फिल्म से किया था डेब्यू
चंद्रचूड़ ने 1996 में फिल्म तेरे मेरे सपने से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद माचिस और जोश जैसी फिल्मों में एक्टर के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी. 2020 में चंद्रचूड़ ने डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज आर्या से डिजिटल डेब्यू किया.
aajtak.in