BB14: बिग बॉस हाउस में खिले मोहब्बत के फूल, जानिए किसको मिली जेल

एजाज से अली ने पूछा कि ऐसा क्यों होता है कि हमेशा उनकी आंखों में पवित्रा के प्रति प्यार नजर आ रहा होता है. एजाज ने अली से अपने दिल की फीलिंग्स शेयर करते हुए कहा कि वह काफी वक्त बाद किसी के प्रति ऐसा कुछ महसूस कर रहे हैं.

Advertisement
एजाज खान और पवित्रा पुनिया एजाज खान और पवित्रा पुनिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:41 AM IST

बिग बॉस सीजन 14 के शुक्रवार के एपिसोड की शुरुआत हुई एजाज खान और राहुल वैद्य के बीच हुई नोकझोंक से हुई. एजाज राहुल को ये बताते नजर आए कि वह किचन के सिंक में फेसवॉश नहीं किया करें क्योंकि हाइजीन के लिहाज से ये ठीक नहीं है. गुरुवार के एपिसोड को लेकर अली गोनी निक्की तंबोली को सॉरी बोलते नजर आए. एजाज खान और पवित्रा के बीच नजदीकियां वक्त के साथ बढ़ती जा रही हैं.

Advertisement

अली गोनी ने एजाज खान और पवित्रा को एक बार फिर से वॉशरूम के पास कोजी होते हुए पकड़ा. निक्की तंबोली और जान सानू के बीच तल्खियां बढ़ती जा रही हैं. निक्की तंबोली कहा कि घर के ज्यादातर लोगों के बीच अंडरस्टैंडिंग नहीं है. निक्की ने जान सानू के व्यवहार को ध्यान में रखते हुए कहा कि वह उन्हें पसंद नहीं हैं. जहां तक पवित्रा और एजाज के बीच के रिश्ते की बात है तो इस बारे में अली गोनी ने एजाज से सवाल किया.

देखें: आजतक LIVE TV 

एजाज से अली ने पूछा कि ऐसा क्यों होता है कि हमेशा उनकी आंखों में पवित्रा के प्रति प्यार नजर आ रहा होता है. एजाज ने अली से अपने दिल की फीलिंग्स शेयर करते हुए कहा कि वह काफी वक्त बाद किसी के प्रति ऐसा कुछ महसूस कर रहे हैं. पवित्र पुण्या और निक्की तंबोली भी एजाज के साथ पवित्रा के इमोशन्स को लेकर बातें करते दिखाई दिए. घर के भीतर हर तरफ इश्क की हवा चलती दिखाई दी.

Advertisement

निक्की तंबोली ने कहा कि उन्हें अली गोनी पसंद आ गए हैं. निक्की तंबोली जान से अपने रिश्ते पर बात करती नजर आईं. निक्की ने कहा कि जान का उन्हें किस करना निक्की को पसंद नहीं आया. जहां निक्की और जान के बीच दूरियां बढ़ती दिखीं वहीं एजाज ने पवित्रा से अपने दिल की बात कह दी और कहा कि वह उन्हें अब अलग नजर से देखने लग गए हैं. एजाज पवित्रा से पूछते हैं कि क्या वह सिंगल हैं?

इसके जवाब में पवित्रा ने एजाज से कहा कि वह कहीं नहीं जा रही हैं. बिग बॉस हाउस में जेल आ जाने से काफी खलबली मचती नजर आई. पवित्रा ने कहा कि वह चाहती हैं कि कविता कौशिक जेल में जाएं. घर में हुई काफी गफलत के बाद सभी ने आपसी सहमति से रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को जेल में भेजने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement