बिगबॉस 14 में अब एक बड़ा ट्विस्ट आता नजर आ रहा है. घर में लंबे समय से बनी अली और जैस्मिन की जोड़ी अब टूट गई है. बीते वीकेंड का वार में जैस्मिन भासिन को एलिमिनेट कर दिया गया है. नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में अली गोनी, रुबीना, अभिनव और जैस्मिन थे. जैस्मिन के एलिमिनेट होने के बाद अली बेकाबू हो गए और फूट-फूट कर रोने लगे. सलमान खान के मनाने के बाद भी वे नहीं मानें.
राखी पाना चाहती हैं सभी का प्यार- राखी ने घरवालों से निवेदन किया कि वे उन्हें अब नीचा समझना बंद कर दें और उनके साथ पक्षपात ना करें. राखी ने सभी से गुजारिश की कि वे उन्हें अपना समझें और उनका अपमान करना बंद कर दें.
एजाज ने फॉल्स नैरेटिव पर कही ये बात- बिग बॉस के घर में कई सारे फाल्स नेरेटिव बनाए जा रहे हैं. ऐसा अभिनव का मानना था जिसपर सलमान खान ने उनकी क्लास लगाई और जानना चाहा कि कौन किस तरह के फेक नेरेटिव बना रहा है. अभिनव सलमान के सवाल का ठोस जवाब नहीं दे पाए और माफी मांगते नजर आए.
सही थे एजाज, राहुल, अली और विकास- सलमान खान ने इलाइची वाली बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पर्सनल हाइजीन के बारे में सभी को सचेत रहने की जरूरत है और इन सब बातों को नेशनल टेलीवीजन पर कहना या इनका जिक्र करना भी वाहियात है.
सलमान ने कंटेस्टेंट्स से पूछा कि बुलिंग का मतलब क्या?- सलमान खान काफी दिनों से ये महसूस कर रहे थे कि विकास को अन्य कंटेस्टेंट्स द्वारा बुली किया जा रहा है. मगर हर कोई जब एक दूसरे पर ही बुलींग का इल्जाम लगाने लगा तो आखिर में सलमान ने ही घरवालों से बुलींग का मतलब पूछ लिया. सभी घरवाले इसपर बगलें झांकते नजर आए.
सलमान ने की एजाज के साथ मस्ती- सलमान खान ने एजाज को फटकार लगाने का नाटक किया और एजाज, सलमान की बातें सुनकर काफी सीरियस हो गए. मगर बाद में घरवालों की शक्ल देखकर समझ गए कि सलमान उनके मजे ले रहे हैं. मगर इसी मजे लेने के क्रम में ही घरवालों के लिए एक तंज भी छिपा हुआ था और ये तंज भी घरवाले समझते नजर आए.
सलमान ने साफ किया राखी का बिस्तर- घर में सलमान खान की एंट्री जब भी होती है तब घरवालों के लिए ये शर्म की बात होती है. ऐसा ही इस बार भी देखने को मिला. सलमान खान ने घर में एंट्री मारी और राखी का बिस्तर साफ किया. ऐसे में सभी घरवालों के चेहरे उतरे नजर आए.
सलमान ने अर्शी को लताड़ा- सलमान खान ने अर्शी खान की उर्दू की तारीफ की मगर इसी के साथ उन्होंने उनकी हरकतों की वजह से उनकी क्लास भी लगा दी. सलमान खान ने अर्शी से कहा कि उनके तलफ्फुस अच्छे हैं मगर उनकी जुबान बड़ी खराब है. उन्हें थोड़ा और तमीज दिखाने की जरूरत है.
जैस्मिन हुईं घर से बेघर- इस हफ्ते वीकेंड का वॉर में अली, जैस्मिन, रुबीना और अभिनव नॉमिनेट हुए थे. इसमें से जैस्मिन भसीन का सफर बिग बॉस के घर में खत्म हो गया. उनके जाने की खबर से अली गोनी आपा खो बैठे. उनकी तबीयत भी रोते-रोते बिगड़ती नजर आई. वहीं सलमान खान भी अपने आंसू कंट्रोल नहीं कर पाए. वो भी इमोशनल होते दिखे.
aajtak.in