जब डायरेक्टर की सीट पर बैठे अजय देवगन, लगाया पैसा-तकनीक से खेला, लेकिन नहीं बनी बात

अजय देवगन बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. लेकिन वो डायरेक्टर के तौर पर भी हाथ आजमाते रहे हैं. अब अजय 'भोला' के साथ एक बार फिर डायरेक्टर के रोल में लौट रहे हैं. ट्रेलर और गाने आने के बाद 'भोला' का भौकाल तो जबरदस्त बन रहा है. मगर डायरेक्टर अजय देवगन का पिछला रिकॉर्ड कैसा है, आइए बताते हैं.

Advertisement
अजय देवगन अजय देवगन

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

अजय देवगन के एक्टिंग टैलेंट पर कभी किसी को शक नहीं रहा. 'ओमकारा' और 'गंगाजल' जैसी क्लासिक फिल्मों के साथ-साथ अजय ने जनता में भौकाल बनाने वाली मास फिल्में भी खूब की हैं. फिल्म में कॉमेडी हो, या ड्रामा या फिर एक्शन... अजय देवगन आपको हर किरदार में अपनी धारदार एक्टिंग के साथ इम्प्रेस करते हैं. लेकिन अजय का टैलेंट सिर्फ एक्टिंग तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वो फिल्में डायरेक्ट भी करते हैं. 

Advertisement

'भोला' में एक बार फिर से अजय बतौर डायरेक्टर एक कहानी लेकर आ रहे हैं. उनकी नई फिल्म 'भोला' 30 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. पिछले साल नवंबर में ही 'भोला' का पहला टीजर सामने आया था. अभी तक फिल्म का ट्रेलर और दो गाने आ चुके हैं जिनसे अजय की फिल्म का भौकाल काफी तगड़ा नजर आ रहा है. 'भोला' के एक्शन सीन्स बहुत जोरदार हैं और इसमें स्वैग की भरमार है.

क्रेडिट: यूट्यूब

जनता को अजय के डायरेक्शन का दम भी नजर आ रहा है और 'भोला' के टशन में स्वैग की भरमार है. ये पहली बार नहीं है जब अजय देवगन डायरेक्टर की कुर्सी संभाल रहे हैं. 'भोला' से पहले भी उन्होंने फिल्में डायरेक्ट की हैं. 

अजय देवगन- द डायरेक्टर
'प्यार तो होना ही था' (1998) अजय के करियर की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म को याद करते हुए आपको एक बहुत 'कूल' सा गाना भी ध्यान आएगा. रेमो फर्नांडिस और जसपिंदर नरूला की आवाज में, ये फिल्म के टाइटल ट्रैक का ही एक और वर्जन था जिसे प्रमोशनल सॉन्ग के तौर पर इस्तेमाल किया गया. 

Advertisement

पिछले साल फिल्म कम्पेनियन से एक बातचीत में अजय ने बताया कि बतौर डायरेक्टर इसे उनका पहला काम माना जा सकता है. अजय ने खुद इस प्रमोशनल सॉन्ग वीडियो का आइडिया दिया, इसे शूट किया और एडिट किया. अजय ने बताया था कि उस समय इस तरह की एडिटिंग करने लायक दो ही मशीन इंडिया में थी और इनके ऑपरेटर भी इन्हें सही से चलाना नहीं सीख पाए थे. तो उन्होंने खुद मशीन ऑपरेट करना सीखा और गाना तैयार किया. 

क्रेडिट: यूट्यूब

  
हालांकि, अजय को डायरेक्टर बनने का इंटरेस्ट हमेशा से था और 9-10 साल की उम्र में वो अपने पिता, आइकॉनिक एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन की मदद करने लगे थे. इंटरव्यू में अजय ने बताया था कि उस समय एक्शन एडिट करना बहुत मुश्किल काम था. उनके पिता उन्हें एक्शन सीन्स के शॉट लाकर, एक रफ एडिट तैयार करने को बोलते थे. 'मिस्टर इंडिया' जैसी फिल्मों पर काम करते हुए अजय के पिता ने बहुत सारे स्पेशल इफ़ेक्ट कैमरा ट्रिक्स से तैयार किए क्योंकि तब आज की तरह VFX और CGI जैसी टेक्नीक का इंडिया में इस्तेमाल कर पाना बहुत मुश्किल था.

अजय ने बताया कि उन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर एक्शन सीन्स पर काम करना शुरू कर दिया और उनका दिमाग हमेशा कैमरे की दूसरी तरफ ज्यादा चलता था. ये सब 'फूल और कांटे' से एक्टिंग डेब्यू करने से पहले की बातें हैं. अजय ने बताया कि जब उन्होंने फिल्में डायरेक्ट करनी शुरू की तो टेक्निकली बहुत सी चीजें देश में पहली बार इस्तेमाल कीं. उन्होंने ही इंडिया में पहली बार पैनाविज़न कैमरा यूज किया और पहली बार हेलीकैम से शूट किया. 
 
 यू मी और हम (2008)
अजय देवगन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो उन फिल्मों को डायरेक्ट करने की कोशिश करते हैं, जिन्हें बनाना आसान नहीं होता. अजय ने 'यू मी और हम' से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया और इसे शूट करने में अजय की टेक्निकल समझ बहुत काम आई. फिल्म की कहानी एक क्रूज पर सेट थी और फिल्म शुरू होते ही हेलीकैम से लिया गया पूरा शॉट आज भी बेहतरीन लगता है.

Advertisement
क्रेडिट: यूट्यूब

पूरी फिल्म में एक्टर्स के क्लोज-अप, कैमरा एंगल्स और सीन्स की सेटिंग में बार-बार ये लगता है कि कुछ टेक्निकली कुछ नया करने की कोशिश लगातार की जा रही है. अल्जाइमर्स जैसी समस्या से डील करने वाली इस फिल्म में बतौर डायरेक्टर अजय का काम अच्छा था. हालांकि, कमजोर और लंबी लगने वाली स्क्रिप्ट के साथ एक कॉम्प्लेक्स सब्जेक्ट, जनता को बहुत अपील नहीं कर पाया. 

क्रेडिट: यूट्यूब

बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़े बताते हैं कि डायरेक्टर अजय देवगन की पहली फिल्म करीब 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. फिल्म ने भारत में लगभग 21 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. 

शिवाय (2016)
एक डायरेक्टर के तौर पर अपनी पहली फिल्म फ्लॉप होने से अजय ने फिल्ममेकिंग को थोड़ा पीछे रखकर एक्टिंग पर ज्यादा ध्यान दिया. डायरेक्टर अजय देवगन को अपनी दूसरी फिल्म के साथ पर्दे पर आने में 8 साल का समय लगा. इस बार अजय ने किसी कॉम्प्लेक्स और भारी सब्जेक्ट की बजाय, एक बाप और उसकी बेटी की कहानी पर टिके प्लॉट पर टिकी एक्शन-थ्रिलर फिल्म डायरेक्ट की. आप आज भी शिवाय के रिव्यू पढ़ सकते हैं, हर जगह फिल्म के स्टंट्स, विजुअल्स और एक्शन की जोरदार तारीफ मिलेगी.

क्रेडिट: यूट्यूब

'शिवाय' के लिए अजय ने बुल्गारिया में माइनस 19 डिग्री सेल्सियस तापमान में शूट किया. फिल्म के एक सीक्वेंस के लिए, बर्फीली पहाड़ियों के बीच हेलिकॉप्टर से 40 मिनट का एक शूट हुआ. एक इंटरव्यू में फिल्म के सिनेमेटोग्राफर असीम बजाज ने बताया था कि एक बार तो वो वायर से लटके कैमरा ऑपरेट कर रहे थे. बतौर डायरेक्टर अजय का ये विजन कामयाब इस तरह सफल हुआ कि 'शिवाय' को 2017 में 'बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स' का नेशनल अवार्ड मिला था. 

Advertisement

मगर अजय के इसी 'एक्शन मास्टरपीस' विजन को स्क्रीन पर लाने में फिल्म का बजट अच्छा खासा हो गया था. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'शिवाय' का बजट 90 से 100 करोड़ रुपये के बीच था. इंडिया में फिल्म ने किसी तरह 100 करोड़ का लैंडमार्क आंकड़ा तो जरूर पार कर लिया था. मगर कुल कमाई 101 करोड़ रुपये तक भी नहीं पहुंची. लेकिन फिल्म ने म्यूजिक, सैटेलाईट और बाकी राइट्स से करीब 55 करोड़ रुपये की रिपोर्टेड रिकवरी कर ली थी. 'शिवाय' फ्लॉप होने से तो बच गई थी मगर इसका कलेक्शन बिल्कुल एवरेज रहा. 

रनवे 34 (2022)
पिछले साल ही अजय के डायरेक्शन में बनी तीसरी फिल्म 'रनवे 34' थिएटर्स में रिलीज हुई. डायरेक्शन में अजय की ब्रिलियंस इस फिल्म में भी खूब दिखी. प्लेन की कॉकपिट में बैठे अजय और रकुल प्रीत सिंह के चेहरे पर दिख रही टेंशन को जितने एंगल से कैमरे कैप्चर कर रहे हैं, उससे अजय की कलाकारी साफ़ दिखती है.

क्रेडिट: यूट्यूब

कहानी के एक बेहद टेंशन भरे मोमेंट में, पायलट बने अजय प्लेन को ऐसी लैंडिंग की तरफ ले जा रहे हैं जिसमें क्रैश होने का खतरा ज्यादा है. हिंदी या इंडियन फिल्मों का स्टैण्डर्ड टेम्पलेट यहां एक सस्पेंस भरे, टेंशन क्रिएट करने वाले बैकग्राउंड स्कोर की डिमांड करता है. लेकिन अजय देवगन की फिल्म में ऐसे मोमेंट में जसलीन रॉयल का एक बेहद प्यारा गाना बजता है. मगर ये ट्रिक थिएटर दर्शक के तौर पर बहुत असरदार थी. 

Advertisement

पर्दे पर अजय का टेक्निकल ब्रिलियंस दिखाती 'रनवे 34' मल्टीप्लेक्स ऑडियंस लायक फिल्म ज्यादा थी और ऐसे दौर में रिलीज हुई जब हिंदी फिल्में थिएटर्स में पहले ही जूझ रही थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, 60 से 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'रनवे 34', बड़ी मुश्किल से बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ कमा पाई और फ्लॉप हो गई. 

'भोला' से उम्मीदें
डायरेक्टर के तौर पर अजय के खाते में दो फ्लॉप और एक एवरेज कलेक्शन वाली फिल्म है. 'भोला' के टीजर ट्रेलर के साथ ही अजय ने फिल्म के शूट से वीडियो भी शेयर किए हैं. इनमें दिख रहा है कि अजय एक बार फिर से धुआंधार स्टंट्स और एक्शन लेकर आ रहे हैं. अजय का अपना किरदार और कहानी का पूरा फील मास-अपील वाला है. यानी 'भोला' सिर्फ शहरों और मल्टीप्लेक्स में ही चलने वाली फिल्म नहीं है, बल्कि छोटे शहरों और कस्बों के ऑडियंस को अपील करेगी. 

डायरेक्टर की तरह सोचते अजय के साथ एक छोटी सी दिक्कत नजर आती है. वो अपनी टेक्निकल काबीलियत को फ्रेम्स में उतार देने के लिए बेचैन से लगते हैं. हर फ्रेम में कुछ अलग करने की इस टेम्पटेशन का असर कई बार उनकी फिल्मों के इमोशनल सीक्वेंस में एक डिस्टर्बेंस क्रिएट करने लगता है. 'शिवाय' में सबसे बड़ी दिक्कत यही थी. ऊपर से अजय की सारी फिल्मों के विजुअल्स में, फ्रेम में आने वाला मेजर कलर, अपने डार्क शेड में होता है. ये फ्रेम में टेंशन और इंटरेस्ट को तुरंत क्रिएट करने के लिए तो असरदार है, मगर इससे अटेंशन की टाइमिंग कम होने लगती है. 'यू मी और हम' 'शिवाय' और 'रनवे 34' तीनों की तारीफ करने वाले भी, फिल्मों की लंबाई को लेकर शिकायत करते मिल जाते हैं.  

Advertisement

'भोला' में की लिमिटेड एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और IMAX 3D, 4DX 3D फॉर्मेट में शोज के टिकट बिकने लगे हैं. रिपोर्ट्स बता रही हैं कि इस लिमिटेड बुकिंग में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अजय देवगन उन गिने चुने एक्टर्स में से हैं जो क्लास के साथ-साथ मास ऑडियंस में भी तगड़ी फॉलोइंग रखते हैं. इसी साल शाहरुख खान की 'पठान' ने दिखाया है कि अगर मास ऑडियंस को साध लिया जाए तो फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का कैसा पहाड़ खड़ा कर सकती है. अब 'भोला' से डायरेक्टर अजय देवगन क्या कमाल करते हैं, ये देखने के लिए 30 मार्च को फिल्म की रिलीज तक तो इंतजार करना ही पड़ेगा.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement