डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने पत्नी संग शेयर की पहली फोटो, सेलेब्स ने दी बधाई

अली ने अपनी वेड‍िंग की फोटोज शेयर कर लिखा, "1400 साल पहले इमाम अली ने फ़ातिमा अल-ज़हरा से कहा, मेरी सारी चिंताएं और दुख गायब हो जाते हैं जब मैं आपका चेहरा देखता हूं , मुझे एलिसिया ज़फर आपके साथ वही लगता है. अब जिंदगी भर के लिए मेरी हो".

Advertisement
अली अब्बास जफर पत्नी के साथ अली अब्बास जफर पत्नी के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

टाइगर जिंदा है और भारत जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने नए साल की शुरुआत खुशगवार अंदाज में किया है. अली ने अपनी वेड‍िंग की पहली फोटोज शेयर करते हुए शादी की खुशखबरी दी है. अली ने इंस्टाग्राम पर पत्नी और फैमिली के साथ फोटोज शेयर की है. इससे पहले उन्होंने पत्नी का हाथ थामे एक फोटो साझा की थी. 

Advertisement

अली ने अपनी वेड‍िंग की फोटोज शेयर कर लिखा, "1400 साल पहले इमाम अली ने फ़ातिमा अल-ज़हरा से कहा, मेरी सारी चिंताएं और दुख गायब हो जाते हैं जब मैं आपका चेहरा देखता हूं, मुझे एलिसिया ज़फर आपके साथ वही लगता है. अब जिंदगी भर के लिए मेरी हो". अब जिंदगी भर के लिए मेरी हो". वहीं दूसरी फोटो में अली पत्नी और फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा- ''पर‍िवार में स्वागत है तुम्हारा.''


देखें: आजतक LIVE TV 
 

इन सेलेब्स ने दी डायरेक्टर को बधाई 

अली की शादी की खबर सुन बॉलीवुड सेलेब्स और अली के फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. यशराज फिल्म्स के कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने लिखा, “अली! आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं! भगवान इस मिलन को आशीर्वाद दें!” अनूप सोनी ने पोस्ट किया, "क्या बात है ... खतरों के खिलाड़ी". अंगद बेदी, कटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, हुमा कुरैशी और अन्य लोगों ने अली को शादी की बधाई दी है. 

Advertisement

अली अब्बास जफर का अपकमिंग प्रोजेक्ट ''तांडव''  

अली के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो अली अब्बास जफर जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने नए प्रोजेक्ट तांडव वेब सीरीज को रिलीज करने वाले हैं. उनकी और से तैयार तांडव वेब सीरीज 15 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. इस वेब सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और सुनील ग्रोवर जैसे दिग्गज एक्टर नजर आने वाले हैं. हाल ही में इस वेब सीरीज का ट्रेलर जारी हुआ है. यह पॉलिटिकल और क्राइम ड्रामा सीरीज है, जिसे लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement