बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं. अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम रिलीज हो चुकी है और इसे पोस्ट लॉकडाउन थिएटर में रिलीज करने का फैसला लिया गया है. थिएटर को हालांकि अभी भी 50 प्रतिशक की क्षमता के साथ ही खोला गया है. इस एक्शन पैक्ड फिल्म का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे और अब हालांकि फिल्म जब रिलीज हो गई है तो लोग इसे देखने के लिए पहुंच भी रहे हैं. फिल्म का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है.
ओपनिंग डे से कम हुई कमाई
Boxofficeindia.in की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम ने ओपनिंग डे वाले दिन 3 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है. फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन 2.50-2.75 करोड़ के लगभग की कमाई की है. ऐसा माना जा रहा था कि मोहर्रम त्योहार की वजह से फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है मगर ऐसा नहीं हुआ. फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने से जरा सा चूक कई. हालांकि कई रिपोर्ट्स में ऐसा सामने आया है कि फिल्म वीकेंड के दिन बेहतर कमाई कर सकती है. रक्षाबंधन का त्योहार भी है और इस मौके पर फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है.
दिल्ली एनसीआर में फिल्म ने पकड़ी रफ्तार
फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म ने दिल्ली एनसीआर में अच्छी कमाई की है. मगर पंजाब, गुजरात और राजस्थान में फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि अभी भी फिल्म को थिएटर पर रिलीज कर दिया गया है मगर देश में कुछ जगहों पर फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है. इसका सीधा नुकसान फिल्म की कमाई पर देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में अभी भी कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर थिएटर खोलने पर पाबंदी लगा दी गई है और वहां फिल्म रिलीज नहीं हो सकी है.
जब अक्षय कुमार ने इंदिरा गांधी के रोल का दिया सुझाव, लारा दत्ता को आई थी हंसी
मल्टीस्टारर है फिल्म
फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है. फिल्म साल 1984 में हुए हाइजैक इवेंट की सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट वाणी कपूर नजर आई हैं. इसके अलावा फिल्म में हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी अहम रोल में हैं. इंदिरा गांधी के रोल में लारा दत्ता को लोग ट्रेलर रिलीज के दौरान से ही पसंद कर रहे हैं.
aajtak.in