राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की 'बधाई दो' अपनी असाधारण कहानी और परफॉरमेंस से दर्शकों का दिल जीत रही है. वीकेंड पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ग्रोथ दिखाई है. अपने पहले वीकेंड पर 'बधाई दो' ने 7.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
बधाई दो ने तीसरे दिन की इतनी कमाई
हर्षवर्धन कुलकर्णी द्वारा निर्देशित 'बधाई दो' को दर्शकों और समीक्षकों का प्यार मिल रहा है. प्यार के सीजन में इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म ने शानदार कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. प्रसिद्ध भारतीय फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट, तरण आदर्श ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस को अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है. उन्होंने बताया कैसे कई जगहों पर नाइट शो का लाभ उठाए बिना यह फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है.
Hrithik की Ex-वाइफ सुजैन खान ने की Saba Azad की तारीफ, एक्टर संग है अफेयर की चर्चा
जंगली पिक्चर्स के निर्माताओं के लिए यह बहुत अच्छी खबर है. प्रोडक्शन हाउस हमेशा दर्शकों के सामने ऐसा अनोखा कंटेंट पेश किया है जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस करता आया है. यह वास्तव में दर्शकों के लिए भी एक ट्रीट है, जिन्होंने इस तरह की अनूठी कहानी के लिए वेलकमिंग और एक्सेप्टिंग रिएक्शन दिया है.
V-Day पर 'कांटा लगा' गर्ल Shefali Jariwala को पति Parag पर आया प्यार, दिखी शानदार केमिस्ट्री
जंगली पिक्चर्स की 'बधाई दो' का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया है, जिसे अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी ने लिखा है. राजकुमार राव इस फिल्म में एक गे पुलिसवाले के रोल में नजर आए हैं. वहीं भूमि पेडनेकर ने लेस्बियन पी टी टीचर का रोल निभाया है. 'बधाई दो' 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
aajtak.in