Azaad Teaser: डेब्यू को तैयार रवीना की बेटी-अजय के भांजे, रिलीज हुआ 'आजाद' का टीजर

अजय देवगन की भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन जल्द ही बॉलीवुड में धूम मचाने के लिए तैयार है. दोनों की पहली फिल्म 'आजाद' का टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर में एक घोड़े की कहानी को दिखाया गया है.

Advertisement
फिल्म 'आजाद' के टीजर में अजय देवगन, अमन देवगन, राशा थडानी फिल्म 'आजाद' के टीजर में अजय देवगन, अमन देवगन, राशा थडानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

Azaad Teaser: अजय देवगन की भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन जल्द ही बॉलीवुड में धूम मचाने के लिए तैयार है. दोनों की पहली फिल्म 'आजाद' का टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर में एक घोड़े की कहानी को दिखाया गया है. अमन की आवाज आप वीडियो में सुन सकते हैं. वो अपनी दादी से बात करते सुने जा सकते हैं.

रिलीज हुआ आजाद का टीजर

Advertisement

टीजर की शुरुआत घुड़सवारों की एंट्री से होती है. वो दुश्मनों से लड़ाई कर रहे हैं. बैकग्राउंड में एक बूढ़ी महिला की आवाज सुनी जा सकती है. वो कहती है- हल्दीघाटी में उस दिन महाराणा प्रताप की 8-9 हजार की फौज थी. तो दूसरी तरफ 40 हजार फौजी थे. इसके बाद दादी महाराणा प्रताप के साहसी और निडर घोड़े के बारे में बात करती है. वो कहती है- लेकिन जो सबसे खास घोड़ा था वो तो खुद महाराणा प्रताप के पास था. हाथी जितना ऊंचा, बिजली-सी चाल, छलांग मारे तो पूरी घाटी पार कर जाए. 

इसपर अमन की आवाज दादी से कहती है कि उसे नहीं लगता कि वो अपना घोड़ा कभी ढूंढ पाएगा. दादी उसे दिलासा देती है कि अगर उसने नहीं ढूंढा तो घोड़ा उसे ढूंढ लेगा. और बस यही से शुरू होती है और अमन और राशा के किरदार की कहानी. अमन एक आम लड़का और घुड़सवार है तो वहीं राशा को देखकर लगता है कि वो बड़े और अमीर घराने की बच्ची है. टीजर में दोनों को रोमांस करते और नाचते देखा जा सकता है.

Advertisement

इसके अलावा अमन देवगन कई मुश्किलों का सामना भी करेंगे, जिसमें उनका साथ उनका घोड़ा और मामा अजय देवगन देने वाले हैं. अजय देवगन भी फिल्म में अहम रोल निभाते दिखेंगे. डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने फिल्म 'आजाद' का निर्देशन किया है. ये पिक्चर जनवरी 2025 में रिलीज होगी. इसमें डायना पेंटी, पीयूष मिश्रा और मोहित मलिक जैसे सितारे भी नजर आएंगे.

अमन देवगन की बात करें तो वो अजय देवगन की बहन नीलम देवगन के बेटे हैं. रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी संग अमन को पर्दे पर रोमांस करते देखा जाएगा. दोनों स्टार किड्स को साथ देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं. देखना होगा कि अमन और राशा का डेब्यू कैसा जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement