'मैंने प्यार किया' फेम भाग्यश्री ने दर्शकों के बीच अपनी एक ऐसी पहचान बनाई कि तीन दशक बाद भी इनके चाहने वालों की लाइन लगी नजर आती है. हाल ही में इनकी बेटी अवंतिका दसानी ने वेब सीरीज 'मिथ्या' से डेब्यू किया है. अवंतिका का कहना है कि भाग्यश्री की बेटी होने का फायदा मुझे इंडस्ट्री में मिला तो सही, लेकिन जो वेब सीरीज मुझे मिली, वह मेरे टैलेंट के दम पर मिली. 18 फरवरी को Zee5 पर यह वेब सीरीज रिलीज हो रही है. इसके छह एपिसोड्स हैं.
इस सीरीज में हुमा कुरैशी, परमब्रता चटर्जी, रंजीत कपूर और समीर सोनी भी मुख्य किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अवंतिका ने कहा कि मां भाग्यश्री और भाई अभिमन्यू दसानी के कारण उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली. इंडस्ट्री से लोगों से मिलने का भी इनकी वजह से मौका मिला, लेकिन काम उन्हें अपने टैलेंट के दम पर मिला है. अभिमन्यू दसानी, 'मीनाक्षी सुंदरेश्वरी' और 'मर्द को दर्द नहीं होता' जैसी फिल्में कर चुके हैं.
अवंतिका ने बताई सच्चाई
अवंतिका का कहना है कि मैं मानती हूं कि मेरी मां और भाई के लिए लोगों में ढेर सारा प्यार और इज्जत रही है. इंडस्ट्री में भी इन्हें लोग जानते हैं. अगर कोई मेरे साथ एक कप चाय पी रहा है तो इसका मतलब यह नहीं कि मुझे वह फिल्म ऑफर करेगा या मुझे शो मिलेगा. आप उसकी बहन हैं या बेटी हैं, इसके बूते पर किसी को काम नहीं मिलता. मुझे अपना काम कमाना पड़ा, अपने टैलेंट के दम पर. हालांकि, जब आपकी फैमिली इंडस्ट्री में पॉपुलर होती है तो आपको यहां के लोगों से आसानी से मिलने का मौका मिलता है तो वह कहीं न कहीं आपके लिए फायदेमंद रहता है. लेकिन काम अगर आपको मिलता है तो इसमें दो चीजें रहती हैं. पहला तो डायरेक्टर सोचता है कि क्या इस हिस्से के लिए आप परफेक्ट हैं और दूसरा कि प्रोड्यूसर आप पर सही पैसे इंवेस्ट कर रहा है या नहीं, यह पूरी तरह टैलेंट पर निर्भर करता है. हालांकि, मां और भाई के कारण अवंतिका पहले फिल्म सेट्स देख चुकी हैं. फिल्म एक्टर बनने में सालों लगते हैं, यह रातों-रात कोई नहीं बन जाता है.
Bhagyashree की बेटी Avantika Dassani जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, ऐसी है चर्चा
अवंतिका कहती हैं कि मेरे लिए यह प्रोसेस एक रात में पूरा नहीं हो गया. मैंने एक्टिंग में लंबा वक्त इंवेस्ट किया है. मैं शुरू से ही फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहती थी. मेरे पैरेंट्स शुरू से ही जानते थे, लेकिन जब मैंने फाइनल निर्णय लिया तो एक रात उन्होंने बैठकर मुझे इस इंडस्ट्री की हर बात से रू-ब-रू कराया. मेरे साथ क्या चीजें हो सकती हैं और मेरे सामने क्या स्थिति आ सकती है. मैं जो भी निर्णय लूंगी अपनी मेहनत के दम पर लूंगी, उनका यह कहना था. अवंतिका ने जूम के जरिए वेब सीरीज का ऑडिशन दिया था. उस समय पेंडेमिक चल रहा था. यह साइकोलॉजी थ्रिलर फिल्म दार्जिलिंग में शूट हुई है. इस वेब सीरीज में हिंदी लिट्रेचर प्रोफेसर जूही (हुमा कुरैशी) और उनकी स्टूडेंट रिया (अवंतिका दसानी) के बीच का रिलेशनशिप दिखाया गया है. इस वेब सीरीज में अवंतिका का रोल देखना दिलचस्प होगा.
aajtak.in