#AskSRK: नयनतारा पर लट्टू हुए शाहरुख खान? एक्टर बोले- दो बच्चों की मां है वो

एक फैन ने अपना दुख बयां करते हुए लिखा- अपनी मंगेतर को बोल रहा हूं कि जवान देखने चलो. वो बोल रही है कि मेरे जवान तुम हो. मुझे नहीं देखना SRK को. एक्टर ने लिखा- ठीक है भाई तुम उसी की सुन लो. किसी और से कहानी सुन लेना. पूछ लेना अगली देखेगी क्या. उसका नाम डंकी है. या फिर तुम डंकी भी लगते हो??! 

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

शाहरुख खान को जब भी वक्त मिलता है. फैंस से बातचीत करने के लिए ट्विटर पर हाजिर हो जाते हैं. गुरुवार को उन्होंने अपने चाहने वालों के लिए #AskSRK सेशन रखा. हमेशा की तरह #AskSRK में किंग खान ने फैंस के हर छोटे-बड़े सवाल का जवाब दिया. चलिए देर कैसी. बॉलीवुड के बादशाह और उनके फैंस के बीच हुई चिटचैट पर नजर डालते हैं. 

Advertisement

नयनतारा पर लट्टू हुए शाहरुख?
ट्विटर पर शाहरुख खान ने अपने सवाल पूछने का मौका दिया था. एक यूजर ने उनसे पूछा कि नयनतारा मैम पर लट्टू हुए या नहीं? इसके जवाब में किंग खान कहते हैं- चुप करो दो बच्चों की मां है वो. हा हा... 

फिर एक फैन ने अपना दुख बयां करते हुए लिखा- अपनी मेंगतर को बोल रहा हूं कि जवान देखने चलो. वो बोल रही है कि मेरे जवान तुम हो. मुझे नहीं देखना SRK को. इस पर एक्टर ने लिखा- ठीक है भाई तुम उसी की सुन लो. किसी और से पिक्चर की कहानी सुन लेना. पूछ लेना अगली देखेगी क्या. उसका नाम डंकी है. या फिर तुम डंकी भी लगते हो??! 

शाहरुख खान का ट्वीट
शाहरुख खान का ट्वीट

जवान में क्यों हुए Bald?
मस्ती भरे सवालों का सिलसिला चालू था. इतने में एक यूजर ने लिखा- आप जवान में Bald क्यों हुए पाजी. काफी डरावने दिख रहे हैं, क्या हुआ? जवाब में शाहरुख लिखते हैं- घर के बाहर ओले पड़ रहे थे. सोचा गंजा हो जाऊं... पूरा मजा लेता हूं. 

Advertisement

इसके बाद एक फैन ने पूछा कि जवान बनने के लिए बॉडी जरूरी है क्या सर मैं पतला हूं. शाहरुख उसका रिप्लाई देते हुए लिखते हैं- बॉडी नहीं दिल चाहिए बस. 

शाहरुख खान का ट्वीट

जवान क्या मैसेज देती है?
एक फैन ने लिखा कि जवान के जरिए कौन सा मैसेज देना चाहेंगे, जो ऑडियंस को फिल्म देखने के बाद मिलेगा. किंग खान कहते हैं- फिल्म की कहानी महिला सशक्तीकरण को दर्शाती है. उनके प्रति सम्मान और प्यार दिखाती है. 

एक फैन ने उनसे किरदारों पर सवाल करते हुए पूछा- आपके लिए पर्दे पर कौन सा रोल करना सबसे आसान है. कॉमेडी, लवर बॉय या फिर देशभक्ति की फिल्मों में एक्शन करना. शाहरुख कहते हैं- कॉमेडी हमेशा कठिन होती है. फिर रोमांस, क्योंकि मैं बहुत शर्मीला इंसान हूं. 

इस छोटी सी बातचीत के बाद किंग खान ने शुक्रिया करते हुए सेशन को खत्म किया. आपने अपने फेवरेट एक्टर से कुछ पूछा या नहीं?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement