बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और डिजाइनर गौरी खान के बेटे आर्यन खान का ड्रग्स मामला पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरता नजर आ रहा है. आर्यन खान को लो प्रोफाइल रहना पसंद था और वह सोशल मीडिया पर भी कुछ खास एक्टिव नहीं रहते थे. बाकियों की तरह इनका फ्रेंड सर्कल बॉलीवुड से ताल्लुक नहीं रखता था. इनके दोस्त यूएस और यूके के हैं और एक आम परिवार से ताल्लुक रखते हैं. पढ़ाई के सिलसिले में आर्यन कान दोनों ही जगह गए हैं. जबसे आर्यन खान का नाम ड्रग्स केस में सामने आया है, मां गौरी खान से उनके ये दोस्त टच में हैं और जानकारी हासिल कर रहे हैं. इसके अलावा आर्यन के कुछ दोस्त बहन सुहाना खान से टच में बने हुए हैं.
दोस्त ले रहे जानकारी
शाहरुख खान के परिवार के दोस्त ने बताया कि आर्यन खान के दोस्त न्यूज चैनल्स और सोशल मीडिया के जरिए जानकारी ले रहे हैं. दरअसल, इसी साल नवंबर के महीने में आर्यन खान ने अपने यूएस वाले दोस्तों संग रोड ट्रिप करने का प्रोग्राम बनाया था, जोकि अब होल्ड पर चला गया है. दोस्त ने यह भी बताया कि आर्यन खान के बहुत कम दोस्त हैं जो उनके परिवार और सर्कल से जुड़े हुए हैं. इंडस्ट्री में कोई खास उनका दोस्त नहीं है. उनके क्लोज फ्रेंड्स आम बच्चे हैं जो शोबिज या एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई ताल्लुक नहीं रखते.
आर्यन खान के केस में लेटेस्ट अपडेट लेने के लिए वह या तो मां गौरी को कॉल कर रहे हैं या फिर सुहाना को. आपस में भी वह बातचीत कर रहे हैं और केस में आने वाली लेटेस्ट चीजों के बारे में जानकारी एक-दूसरे को दे रहे हैं. बता दें कि आर्यन खान की सेशन्स कोर्ट ने बेल की अर्जी खारिज कर दी है. इनके साथ अन्य दो आरोपी अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की भी जमानत की अर्जी खारिज हो चुकी है. आर्यन खान के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
'आर्यन के पास ड्रग्स नहीं मिलने पर जेल, भारती के पास मिली 86 ग्राम ड्रग्स फिर भी दी जमानत'
क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को फिलहाल आर्थर रोड जेल में ही रहना होगा. एनसीबी का कहना है कि जो अरबाच मर्चेंट के पास ड्रग्स मिले हैं, उनका सेवन आर्यन खान ही करने वाले थे. इसके साथ ही आर्यन की कई चैट्स सामने आई हैं, जिसमें उनका विदेशी लिंक होने का दावा किया गया है. आर्यन खान की चैट सामने आई है जिसमें वे विदेशी नागरिक से भारी मात्रा में ड्रग्स मांगते दिखे. एनसीबी को ड्रग्स रैकेट चलने का शक है.
aajtak.in