कपिल शर्मा के मजाक, तानों का पड़ता है अर्चना पूरन सिंह पर असर? एक्ट्रेस ने बताया

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के प्रेस मीट के दौरान अर्चना पूरन सिंह ने कपिल शर्मा संग बिताए बीते सालों को याद किया. साथ ही उन्होंने कहा कि कपिल इतने वक्त में बिल्कुल नहीं बदले हैं.

Advertisement
अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह लंबे वक्त से एक दूसरे के साथ काम करते नजर आ रहे हैं. 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी एंट्री से पहले अर्चना कॉमेडी शो 'कॉमेडी सर्कस' में बतौर जज काम किया करती थीं. इस शो में कपिल कंटेस्टेंट हुआ करते थे. अब दोनों सितारों को साथ में नेटफ्लिक्स के नए शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में देखा जाने वाला है. इस शो के प्रेस मीट के दौरान अर्चना पूरन सिंह ने कपिल शर्मा संग बिताए बीते सालों को याद किया. साथ ही उन्होंने कहा कि कपिल इतने वक्त में बिल्कुल नहीं बदले हैं.

Advertisement

अर्चना ने बॉन्ड पर की बात

इवेंट के दौरान अर्चना ने कपिल संग अपने सालों पुराने बॉन्ड पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'शुक्र है कि वो बिल्कुल भी नहीं बदला है. पहले जिस लेवल पर वो कॉमेडी किया करता था, उसका स्तर बस बढ़ा ही है. इसके अलावा कोई बदलाव नहीं हुआ है. जिन जड़ों से कपिल आता है उन्हीं को वो इस प्लेटफॉर्म पर लेकर आया है. वो छोटे शहर से आया है, लेकिन उसका दिल बड़ा है. जितना मैं कपिल को जानती हूं, वो जरा भी नहीं बदला है.'

अर्चना ने ये भी कहा कि भले ही कपिल शो पर उनका मजाक उड़ाते हों और उन्हें ताने मारते हों, लेकिन दोनों के बीच काफी रिस्पेक्ट है. उन्होंने कहा, 'वो मेरा बहुत मजाक उड़ाता है. उसने ये तब भी किया था जब हम दूसरे शोज में काम कर रहे थे. हम लोगों के बीच भी एक दूसरे के प्रति इतनी इज्जत है कि कोई तनाव या झगड़ा हमारे बीच नहीं होता. ये कपिल की अच्छी क्वालिटी है कि सेट पर कोई निगेटिविटी नहीं होती. हमारे बीच का प्यार आज भी पहले जैसा है.

Advertisement

टेलीविजन पर अपने शो के सुपरहिट होने के बाद कपिल शर्मा और उनकी टीम डिजिटल दुनिया पर राज करने के लिए तैयार है. 30 मार्च को उनका नया शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रहा है. ये शो रात 8 बजे आया करेगा. कुछ दिन पहले ही शो का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर और कीकू शारदा को मजेदार अवतारों में देखा गया. शो पर रणबीर कपूर, आमिर खान, दिलजीत दोसांझ और क्रिकेटर रोहित शर्मा जैसे सितारे गेस्ट के रूप में नजर आएंगे.   

(इनपुट - सना फर्जीन)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement