जब टीवी देखने के चक्कर में रहमान ने रंगीला के गाने नहीं किए कंपोज, फिर हुआ ये

ए आर रहमान की धुनों ने देश का नाम विश्वभर में गर्व से ऊंचा किया है. इसके पीछे की वजह रही है ए आर का अपार टेलेंट, कड़ी मेहनत और डेडिकेशन. रहमान काम के दौरान कोई भी डिस्टर्बेंस नहीं चाहते हैं.

Advertisement
ए आर रहमान ए आर रहमान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

संगीत जगत के दिग्गज म्यूजिशियन ए आर रहमान अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने म्यूजिक से उन्होंने कई जनरेशन्स को अपना दीवाना बनाया है. उनकी धुनों ने देश का नाम विश्वभर में गर्व से ऊंचा किया है. इसके पीछे की वजह रही है ए आर का अपार टेलेंट, कड़ी मेहनत और डेडिकेशन. रहमान काम के दौरान कोई भी डिस्टर्बेंस नहीं चाहते हैं. इसलिए वे दिन में कभी धुने बनाना पसंद नहीं करते हैं,  हमेशा रात के वक्त का इंतजार करते हैं. उनके हिसाब से रात का समय रियाज के लिए और मेंटल रिलेक्सेशन के लिए अच्छा समय है. मगर रंगीला फिल्म के दौरान सिर्फ एक टीवी की वजह से ए आर रहमान म्यूजिक नहीं कंपोज कर पाए थे. ये किस्सा एक इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने बताया था. 

Advertisement

राम गोपाल वर्मा ने किस्सा शेयर करते हुए कहा था कि- मैं और रहमान 5 दिन के लिए गोवा में रुके. रहमान अलग कमरे में थे और मैं अलग कमरे में. पहले दिन उसने कहा कि वो कुछ बना रहा है और कल सुनाएगा. कल का दिन निकला शाम निकल गई. फिर उसके अगले दिन भी हाल वैसा ही था. मैंने कहा कि रहमान, मुझे शूट करना है. कैसे होगा. रहमान ने कहा कि कोई गाना नहीं बन पाया है. फिर रहमान ने मुझसे कहा कि अगले बार जब भी हम लोग कहीं कमरा लें तो ये सुनिश्चित कर लें कि वहां पर टीवी ना हो. क्योंकि पूरे 4 दिन उसने सिर्फ टीवी ही देखा. मेरा तो मन किया कि मैं रहमान के नाक में एक घूसा मार दूं. वो ऐसा कैसे कह सकता है. मैं बहुत गुस्साया था. मैंने फ्लाइट पर उससे बात तक नहीं की. मगर जब चेन्नई से उसने हाए रामा गाना तैयार कर के भेजा तो फिर मुझे खुशी हुई और मैं अचंभित था. गाना वाकई में अच्छा बना था. 

Advertisement

 

देखें: आजतक LIVE TV

सुपरहिट थे फिल्म के गाने

बता दें कि किस्सा उस दौरान का है जब ए आर रहमान फिल्म रंगीला में म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर जुडे़ थे. बात उनके शुरुआती करियर के दौरान की है. रामू के साथ रहमान की ये पहली फिल्म थी. इससे पहले मणि रत्नम की फिल्म रोजा में जबरदस्त संगीत देकर रहमान अपनी प्रतिभा का दमखम दिखा चुके थे. आमिर खान की फिल्म रंगीला के गाने भी सुपरहिट रहे थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement