बॉलीवुड में कई एक्टर्स ऐसे हैं जिनमें अभिनय के अलावा सिंगिंग, डांसिंग जैसे दूसरे टैलेंट्स भी भरे हैं. कुछ इनमें प्रोफेशनल हैं तो कुछ फ्रेशर हैं. कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं जिन्हें दूसरी कलाओं में दिलचस्पी तो है पर हाथ तंग है. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी पेंटिंग में अपना हाथ आजमाने की कोशिश की है. उनकी पहल तो अच्छी थी पर नतीजा कैसा होगा ये जानकर आपकी हंसी छूट जाएगी. उन्होंने इसका वीडियो शेयर किया है.
अनुष्का ने अपनी अपकमिंग फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस के सेट पर पेंटिंग का मन बनाया. उन्होंने पेंट ब्रश उठाई और सेट की दीवारों को पेंट करना चालू किया. अपनी कलाकारी दिखाते हुए अनुष्का ने सेट से एक वीडियो शेयर किया है जहां वे पेंट करने में मशगूल नजर आ रही हैं. दूर से देखकर तो ऐसा ही लगता है कि अनुष्का माहिर पेंटर हैं और उन्होंने जरूर कुछ मास्टपीस बनाया होगा. पर ज्यादा उम्मीदें करना बेकार है.
अनुष्का ने हंसते हुए अपनी पेंटिंग का फाइनल रिजल्ट दिखाया. उन्होंने एक दिल का शेप बनाया था जिसमें तीर का निशान था, एक स्माइली फेस और पैक अप लिखा वर्ड बनाया था. सभी अलग अलग कलर्स में बने थे. खुद अनुष्का ने भी अपनी पेंटिंग का मजाक उड़ाते हुए सारकास्टिक अंदाज में लिखा- 'जब वे आपको सेट की दीवारों पर पेंट करने की इजाजत देते हैं और आप मास्टरपीस बना डालते हैं (जूरी अभी डिबेट करने बाहर गई है.)'
Kili Paul-Neema के टैलेंट से इंप्रेस PM Modi, 'मन की बात' में किया जिक्र
चकड़ा एक्सप्रेस से कर रही हैं कमबैक
वर्कफ्रंट पर अनुष्का शर्मा जल्द ही फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस से कमबैक करने को तैयार हैं. फिल्म में अनुष्का क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के रोल में नजर आएंगी. इस किरदार के लिए एक्ट्रेस खूब पसीने बहा रही हैं. क्रिकेट के मैदान से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें वे नेट प्रैक्टिस करती दिखाई दी. फिल्म का निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
aajtak.in