'छोटे भाई को खो दिया', सतीश कौशिक की याद में अनिल कपूर की आंखें हुईं नम, सलमान खान ने भी दी श्रद्धांजलि

परिवार और करीबी दोस्तों के लिए यह मुश्किल की घड़ी है. किसी ने सोचा भी नहीं था कि अचानक यह दुखद खबर सुनने को मिल जाएगी. पर क्या करें, समय का किसी को कुछ नहीं पता. कब, क्या हो जाए, कोई नहीं जानता. सतीश कौशिक के इंडस्ट्री में दो बेस्टफ्रेंड रहे.

Advertisement
सलमान खान, सतीश कौशिक, अनिल कपूर सलमान खान, सतीश कौशिक, अनिल कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

लोगों को हंसाने, खिलखिलाने वाला वो एक्टर जो कई के लिए तो इंस्पीरेशन बना. और कई ने उनसे न जाने कितनी चीजों को सीखा. सतीश कौशिक... हां, यह वही चमकता सितारा रहा, जिसने अपनी फिल्म किरदारों से दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान तो बनाई ही, साथ ही ऑडियन्स को गुदगुदाने का भी जिम्मा लिया. आज यही चमकता सितारा हमारे बीच नहीं है. सतीश कौशिक का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. वह हमेशा के लिए हमें अलविदा कह गए. 

Advertisement

अनिल की आंखें हुईं नम
परिवार और करीबी दोस्तों के लिए यह मुश्किल की घड़ी है. किसी ने सोचा भी नहीं था कि अचानक यह दुखद खबर सुनने को मिल जाएगी. पर क्या करें, समय का किसी को कुछ नहीं पता. कब, क्या हो जाए, कोई नहीं जानता. सतीश कौशिक के इंडस्ट्री में दो बेस्टफ्रेंड रहे. अनिल कपूर और अनुपम खेर, इन दोनों के लिए तो यह बहुत बड़ा सदमा है. दोस्त को याद कर अनिल की आंखें नम हैं. उन्होंने कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उनकी 'नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा' के समय के कुछ पलों को शेयर किया गया है. साथ ही किस तरह जीवन के हर मोड़ पर सतीश और अनिल का साथ रहा, यह भी दिखाया गया है. 

अनिल ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- इंडस्ट्री के लॉरेल्स ने अपने हार्डी को खो दिया. तीन मस्कीटियर्स ने अपने सबसे टैलेंटेड, नर्म दिल इंसान और छोटे भाई को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. आप बहुत जल्दी चले गए छोटे भइया. आई लव यू सतीश. इसके साथ ही अनिल ने अनुपम खेर को टैग किया है, क्योंकि जैसा की हमने पहले कहा, तीनों जिगरी दोस्त थे, हैं और रहेंगे...

Advertisement

सलमान ने शेयर की पोस्ट
सिर्फ इतना ही नहीं, दबंग भाईजान, सलमान खान के लिए सतीश कौशिक का इस तरह चले जाने बेहद ही दुखद है. एक्टर ने सतीश कौशिक संग फोटो शेयर की हैं. फोटो में तीनों खान भाई (सलमान, अरबाज और सोहेल) नजर आ रहे हैं. बीच में खड़े सतीश के चेहरे की मुस्कुराहट पर हर कोई दिल हार बैठ रहा है. पर किसे पता था कि एक्टर की ये सारी तस्वीरें अब यादें बनकर रह जाएंगी. 

RIP सतीश कौशिक. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement