'याराना' के 40 साल, अमिताभ बच्चन ने बताया भीड़ से भरे स्टेडियम में हुई थी 'सारा जमाना' गाने की शूटिंग

अमिताभ ने याराना फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखते हैं- '40 साल इस बेहतरीन फिल्म के...ये गाना कोलकाता के NS (नेताजी सुभाष स्टेड‍ियम) स्टेड‍ियम में शूट किया गया था...यहां पर पहली बार कोई शूट‍िंग हुई थी. और कोलकाता जैसी भीड़...पूरी दुनिया में कहीं नहीं देखी.'

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST
  • अमिताभ की फिल्म याराना के 40 साल पूरे
  • हिट था सारा जमाना हसीनों का दीवाना सॉन्ग
  • कोलकाता के स्टेड‍ियम में हुई थी शूट‍िंग

महानायक अमिताभ बच्चन की म्यूज‍िकल ड्रामा 'याराना' ने 40 साल का सफर पूरा कर लिया है. राकेश रोशन के निर्देशन में बनी याराना ने चार दशक तक अमिताभ बच्चन के फैंस के दिल पर राज किया है. इस फिल्म के 40 साल पूरे होने पर अमिताभ ने इसके हिट गाने 'सारा जमाना हसीनों का दीवाना' की शूट‍िंग का खास अनुभव शेयर किया है. 

Advertisement

वे याराना फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखते हैं- '40 साल इस बेहतरीन फिल्म के...ये गाना कोलकाता के NS (नेताजी सुभाष स्टेड‍ियम) स्टेड‍ियम में शूट किया गया था...यहां पर पहली बार कोई शूट‍िंग हुई थी. और कोलकाता जैसी भीड़...पूरी दुनिया में कहीं नहीं देखी.' अमिताभ के लिए यह फिल्म जितनी खास है, उतनी ही कई लोगों के लिए भी रही है. श‍िल्पा शेट्टी ने रिएक्ट किया- 'आपकी पहली फिल्म जो मैंने देखी @amitabhbachchan'. 

दिग्गज एक्ट्रेस Minoo Mumtaz का कनाडा में निधन, भाई अनवर अली ने दी जानकारी

फिल्म के गाने आज भी हैं हिट 

याराना फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी. इसमें अमिताभ बच्चन के अलावा अमजद खान, तनुजा और नीतू सिंह भी अहम भूमिका में थे. फिल्म तो हिट रही ही, साथ में इसके गानों ने भी एवरग्रीन सॉन्गस में जगह बनाई. इनमें सारा जमाना हसीनों का दीवाना के अलावा छूकर मेरे मन को, तेरे जैसा यार कहां आज भी ओल्ड हिट्स की लिस्ट में शुमार हैं. 

Advertisement

परिणीति के Birthday पर अर्जुन कपूर ने दिया स्पेशल टाइटल, बोले- 'तुम इसकी हकदार हो'

पुलिस भी भीड़ पर काबू पाने में थीं नाकामयाब 

अमिताभ ने इससे पहले भी याराना फिल्म की शूट‍िंग का एक्सीप‍ीर‍ियंस शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि 'सारा जमाना' गाने की शूट‍िंग पब्ल‍िक से खचाखच भरे स्टेड‍ियम में की गई थी. भीड़ को कंट्रोल करने में पुलिस फोर्स को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. उन्होंने ये भी बताया कि ज्यादातर लोग इस गाने में मेरे जैकेट की बात कर रहे थे जो कि उनका ही आइड‍िया था और कोलकाता के NS स्टेड‍ियम में इसकी शूट‍िंग करना भी उन्हीं के दिमाग की उपज थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement