वर्ल्ड कप 2023 फिनाले मैच देखें या नहीं? कंफ्यूज हुए अमिताभ बच्चन, फैन्स बोले- मत देखना मैच

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर, रविवार को है. अमिताभ ने सेमीफाइनल मैच में टोटका किया था. उनका कहना था जब वो मैच नहीं देखते इंडिया जीत जाती है. इसके बाद से लोग बिग बी से फिनाले मैच ना देखने की अपील कर रहे हैं. लोगों की इस रिक्वेस्ट ने बिग बी को कंफ्यूज कर दिया है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत की एंट्री हो चुकी है. सेमीफाइनल में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दमदार मैच हुआ. इसमें टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की. इंडिया के वर्ल्ड कप फिनाले में जाने से पूरे देश में जश्न का मौहाल था. तभी बिग बी का एक ट्वीट सामने आया.  उन्होंने बताया जब वो मैच नहीं देखते इंडिया जीत जाती है.

Advertisement

क्यों कंफ्यूज हुए अमिताभ बच्चन?
बिग बी की ये टोटका और उनका ट्वीट वायरल हुआ. यूजर्स बिग बी से रिक्वेस्ट करने लगे कि वो फिनाले मैच ना देखें. यूजर ने लिखा- सर प्लीज फाइनल मैच के दिन अपनी आंखों पर पट्टी बांध लीजिएगा. दूसरे ने लिखा- प्लीज सर, संडे को फिनाले के दिन भी इसी टोटके को फॉलो करिएगा. लोगों की फिनाले मैच ना देखने के ढेरों अपील ने बिग बी को कंफ्यूज कर दिया है. एक्टर ने एक क्रिप्टिक ट्वीट कर लिखा- अब सोच रहा हूं, जाऊं की ना जाऊं.

लोगों की बिग बी से विनती
बिग बी के इस ट्वीट पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. फैंस उनके इस ट्वीट को वर्ल्ड कप फिनाले से जोड़कर देख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मत जाइए सर, उसके नेक्स्ट वाला मैच देख लेना. दूसरे का कहना है- ना जाइये न देखिये, भारत जीतेगा, आपने की कहा था कि आपने मैच नहीं देखा और भारत जीत गया. यूजर ने बिग बी से विनती करते हुए लिखा- न ही जाना और न ही घर पर tv में देखना प्लीज🙏🙏.  किसी ने लिखा है- मत जाओ वरना हम मैच हार जाएंगे. 

Advertisement

19 नवंबर को है वर्ल्ड कप फिनाले
एक यूजर ने तो अमिताभ बच्चन के फाइनल देखने पर सर्वे तक करा लिया है. इसमें सवाल पूछा है- क्या बच्चन जी को 19 तारीख को होने वाले फाइनल मैच को देखने जाना चाहिए? ज्यादातर लोगों ने नहीं में जवाब दिया है. अब आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं अमिताभ बच्चन के वर्ल्ड कप फिनाले मैच देखने को लेकर लोगों के बीच कितना सस्पेंस क्रिएट हो चुका है.

बिग बी फाइनल मैच देखते हैं या नहीं, इसका खुलासा 19 नवंबर को ही होगा. पूरे देश में वर्ल्ड कप फिनाले को लेकर बेसब्री है. सेलेब्स भी पूरे जोश में हैं. उम्मीद है सेमीफाइनल मैच की तरह फिनाले वाले दिन भी स्टेडियम बी-टाउन सितारों से खचाखच भरा होगा.

आप क्या चाहते हैं अमिताभ बच्चन वर्ल्ड कप का फिनाले मैच देखे या नहीं?
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement