अमिताभ बच्चन ने देखी 'इक्कीस, अगस्त्य नंदा की एक्टिंग पर गर्व, हो गए इमोशनल

अमिताभ बच्चन ने अपने नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' की मुंबई में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग को अटेंड किया. मूवी देखने के बाद वो अग्स्त्य के काम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. ये फिल्म 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Advertisement
अमिताभ ने की नाती की फिल्म 'इक्कीस' की तारीफ  (Photo: Instagram @agastyanandaaaa_) अमिताभ ने की नाती की फिल्म 'इक्कीस' की तारीफ (Photo: Instagram @agastyanandaaaa_)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

1 जनवरी को अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ये हीमैन धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है. बीती रात मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. नाती अगस्त्य की ये मूवी देखने के लिए अमिताभ भी पहुंचे थे. फिल्म देखने के बाद बिग बी ने इसका रिव्यू किया है. उन्होंने अपने ब्लॉग में नाती की फिल्म की तारीफ की है. 

Advertisement

अमिताभ ने की नाती की तारीफ
उन्होंने अगस्त्य की एक्टिंग को सराहा. ये भी कहा कि उनकी मैच्योरिटी और अनफिल्टर्ड सच्चाई कमाल की थी. बिग बी सिल्वर स्क्रीन पर अपने नाती से नजरें नहीं हटा पा रहे थे. फिल्म खत्म होने पर उनकी आंखें खुशी और गर्व के आंसुओं से भरी हुई थी. बिग बी ने ब्लॉग में पोते के जन्म से लेकर उसके एक्टर बनने की जर्नी को रिकॉल किया. 

वो लिखते हैं- इमोशंस बह रहे हैं... आज रात जब पोते को फिल्म 'इक्कीस' में चमकते देखा. जब उसकी मां श्वेता को लेबर पेन के बाद ब्रेच कैंडी हॉस्पिटल ले जाया गया था लेबर पेन में...फिर उसका जन्म... कुछ घंटों बाद उसे गोद में लेकर हम ये डिस्कस कर रहे थे क्या उसकी आंखों का रंग नीला है... वो पल जब वो थोड़ा बड़ा हुआ, उसे अपनी बांहों में लेना और उसका मेरी दाढ़ी से खेलना, फिर बड़े होने पर एक्टर बनने का फैसला और आज स्क्रीन पर उसे देखना, जहां फिल्म के सीन्स से नजरें नहीं हट रही थीं.

Advertisement

बिग बी को पसंद आई 'इक्कीस'
बिग बी ने नाती की तारीफ में कहा कि वो फिल्म के हर सीन में परफेक्ट लगे. उन्होंने ये भी बताया कि ये रिव्यू वो दादा होने के नाते नहीं कर रहे हैं. बल्कि सिनेमा लवर होने के नाते उन्होंने अपने विचार लिखे हैं. उन्होंने लिखा- अगस्त्य की मैच्योरिटी, किरदार को लेकर बिना फिल्टर किए दिखाई गई ईमानदारी, कोई बनावटीपन नहीं, बस 1971 के भारत-पाक युद्ध में 21 साल के बहादुर सिपाही अरुण खेत्रपाल... हर शॉट में परफेक्शन... जब वो स्क्रीन पर आते हैं, आप सिर्फ अगस्त्य को ही देखते हैं. ये एक दादा नहीं, सिनेमा प्रेमी बोल रहा है.

आखिर में अमिताभ ने श्रीराम राघवन की फिल्म की स्क्रिप्ट और डायरेक्शन की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि फिल्म खत्म होने पर आपको इमोशनल करती है. गर्व से भर देती है. फिल्म इक्कीस सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर बेस्ड है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में बसंतर की जंग में शहीद हुए थे. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement