80वें बर्थडे पर Amitabh Bachchan ने दिया सरप्राइज, आधी रात जलसा के बाहर खड़े फैंस से की मुलाकात, Video

अमिताभ के जन्मदिन की खुशी में फैंस ने जलसा के बाहर केक काटकर महानायक का जन्मदिन मनाया. अपने प्रशंसकों की खुशी में शामिल होने के लिए अमिताभ खुद बंगले के बाहर आए और फैंस का अभिवादन स्वीकार किया. जलसा के बाहर फैंस से मुलाकात का बिग बी का वीडियो वायरल हो रहा है. अमिताभ के साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी नजर आईं.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. बिग बी के फैंस के लिए ये दिन किसी फेस्टिवल से कम नहीं है. अमिताभ बच्चन ने भी अपने इन्हीं फैंस का ध्यान रखते हुए उन्हें सरप्राइज किया. बिग बी ने आधी रात को जलसा के बाहर खड़े अपने फैंस से मुलाकात की, सभी का अभिवादन लिया और उन्हें शुक्रिया कहा.

Advertisement

अमिताभ ने की फैंस से मुलाकात
जलसा पर देर रात सैकड़ों समर्थक इकट्ठा होने लगे थे. किसी के हाथ में केक था तो किसी के हाथ में बैनर. लोग अमिताभ बच्चन के डायलॉग बोल रहे थे. कुछ फैंस उनके गानों को गुनगुना रहे थे. हालांकि किसी को यह अंदाजा नहीं था कि महानायक अपने घर से बाहर आकर लोगों से रूबरू होंगे. फैंस ने जलसा के बाहर केक काटकर महानायक का जन्मदिन मनाया. अपने प्रशंसकों की इस खुशी में शामिल होने के लिए अमिताभ बच्चन खुद बंगले के बाहर आए और अपने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया.

जलसा के बाहर फैंस से मुलाकात का बिग बी का वीडियो वायरल हो रहा है. अमिताभ बच्चन के साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी नजर आईं. अपने पिता के लिए फैंस का ये प्यार देख श्वेता के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल थी. अमितााभ बच्चन को देख फैंस भी काफी खुश हुए. हर कोई बिग बी को अपने कैमरे में कैद कर लेना चाहता था. सोशल मीडिया पर 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन ही ट्रेंड हो रहे हैं. क्या सेलेब्स और क्या फैंस, हर कोई अपने फेवरेट बिग बी को जन्मदिन की  शुभकामनाएं दे रहा है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन का स्पेशल फैन

यूं तो दुनिया में बिग बी के करोड़ों फैंस हैं. लेकिन उनका एक ऑटो ड्राइवर फैन है जो सबसे अलग है. इस फैन का नाम सत्यवान गीते है. सत्यवान एक ऑटो ड्राइवर है. हर साल बिग बी के जन्मदिन के मौके पर सत्यवान अपने ऑटो रिक्शा को फूलों से सजाता है. चारों तरफ ऑटो पर अमिताभ बच्चन की फोटो लगाता है और उनके लिए बधाई संदेश लिखता है. सत्यवान के मुताबिक, 3 साल पहले बच्चन साहब उनके ऑटो रिक्शा में सफर भी कर चुके हैं. 11 अक्टूबर को भी सत्यवान बिग बी के जुहू स्थित जलसा बंगले के बाहर ऑटो लेकर पहुंचा. वहां बच्चन साहब का केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया और लोगों को केक बांटा. 

अमिताभ बच्चन के लिए फैंस की ऐसी दीवानगी दिखना लाजमी भी है. सालों से वे लोगों को एंटरेटन करते आ रहे हैं. आज भी 80 साल की उम्र में अमिताभ सुपर एक्टिव हैं. अमिताभ की जर्नी हर नए कलाकार के लिए इंस्पिरेशन है.

अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की ढेरों बधाई.

(इनपुट- एजाज खान)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement