शाहरुख खान अगर हिंदू होते, फ‍िर नाम शेखर राधा कृष्ण होता? किंग खान ने दिया ये जवाब

शाहरुख खान का धर्म को लेकर एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. शाहरुख खान का बयान एक पुराने इंटरव्यू का है. इंटरव्यू के दौरान शाहरुख से पूछा गया था कि अगर वो हिंदू होते या उनका नाम कुछ और होता तो क्या उनके लिए चीजें अलग होती? शाहरुख ने इसका जो जवाब दिया, उसके लोग मुरीद हो गए.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. फिल्म के बेशर्म रंग गाने पर विवाद हो रहा है. शाहरुख और दीपिका की फिल्म पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है. धार्मिक संगठनों ने पठान को बायकॉट करने की बात की है और इसी विवाद के बीच शाहरुख खान का धर्म को लेकर एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. 

Advertisement

अगर हिंदू होते शाहरुख खान तो फिर...

शाहरुख खान का बयान एक पुराने इंटरव्यू का है. इंटरव्यू के दौरान शाहरुख से पूछा गया था कि अगर वो हिंदू होते या उनका नाम कुछ और होता तो क्या उनके लिए चीजें अलग होती? शाहरुख से कहा गया - आप एक अच्छे मुस्लिम हैं. लेकिन अगर आपका नाम SK से शेखर कृष्ण होता...इसपर शाहरुख बीच में बोलते हैं-शेखर कृष्ण नहीं...SRK यानी शेखर राधा कृष्ण. इसके बाद शाहरुख ने अपने जवाब से फैंस के दिल जीत लिए.

शाहरुख ने कहा अगर वो हिंदू होते या फिर उनका नाम शेखर राधा कृष्ण होता तो तब भी वो ऐसे ही होते और हर चीज उनके लिए ऐसी ही होती. शाहरुख ने कहा- मुझे नहीं लगता कि कुछ अलग होता. मुझे लगता है कि आर्टिस्ट में वो टेंडेंसी होती है कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि वो किस कम्युनिटी और किस सेक्टर से हैं. आप उनकी आर्ट को या तो पसंद करते हैं या नहीं करते हैं. आप मुझे किसी भी नाम से पुकारते मैं इतना ही स्वीट होता. 

Advertisement

शाहरुख के जवाब ने जीता दिल 

शाहरुख ने चेहरे पर फुल स्माइल के साथ इतनी खूबसूरती से जवाब दिया कि दिल जीत लिया है. अब पठान पर हो रहे विवाद के बीच धर्म को लेकर शाहरुख का ये पुराना बयान फिर से चर्चा में है. शाहरुख का स्वीट अंदाज लोगों को काफी पंसद आ रहा है. 

पठान की बात करें तो फिल्म का बेशर्म रंग गाना रिलीज होते ही इसपर विवाद छिड़ गया है. गाने में दीपिका के ऑरेंज कलर की बिकिनी पहनने पर धार्मिक संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि बेशर्म रंग गाने पर केसरी रंग की बिकिनी पहनना भगवा का अपमान करना है. ऐसे में कई लोग फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड चला रहे हैं. 

पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है. फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं. जॉन अब्राहम ने भी फिल्म में अहम रोल प्ले किया है. अब देखते हैं कि रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसी कमाई करती है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement