आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की तस्वीरें हफ्तेभर बाद भी सोशल मीडिया पर राज कर रही है. फैंस आलिया के ब्राइडल लुक पर दिल खोलकर तारीफों की बरसात कर रहे हैं. आलिया ने शादी के बाद अपना वेडिंग एल्बम शेयर किया था. वेडिंग डे की फोटोज के बाद उन्होंने मेहंदी सेरेमनी की ड्रीमी पिक्चर्स शेयर की थी. अब एक्ट्रेस ने अपने अजीज पेट कैट एडवर्ड के साथ बेहद क्यूट फोटो शेयर की है.
मेहंदी लगे हाथों से एडवर्ड को गोद में लिए, उसकी तरफ प्यार भरी नजरों से मुस्कुराते हुए देखती आलिया की यह फोटो एक खूबसूरत लम्हे का गवाह है. आलिया ने इस तस्वीर के साथ अपने ब्राइडल लुक का क्लोज अप भी शेयर किया है, जिसमें वे अपनी अंगूठी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. स्टोन स्टडेड जूलरी से सजी आलिया की यह तस्वीरें, शादी के दिन उनकी खुशी को जाहिर कर रही है.
सास-ननद ने की तारीफ
उन्होंने अपनी फोटो के साथ एडवर्ड के लिए प्यार भरे शब्दों में लिखा- 'Cat of Honour'. उनकी इस पोस्ट पर ननद रिद्दिमा कपूर साहनी, सास नीतू कपूर, अनुष्का रंजन, अदिति राव हैदरी, वीजे अनुषा, निम्रत कौर समेत अन्य ने आलिया को कॉम्प्लीमेंट किया है. खबर लिखने तक इस पोस्ट को दस लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके थे. अब तो समझ ही गए होंगे आलिया और एडवर्ड की बॉन्डिंग को लोग कितना पसंद करते हैं.
RRR-KGF 2 की सक्सेस पर Nawazuddin Siddiqui का कमेंट, पूछा- असली सिनेमा कहां है?
जब एडवर्ड ने आलिया के वर्कआउट सेशन को किया क्रैश
आलिया पहले भी एडवर्ड के साथ अपनी फोटोज शेयर कर चुकी हैं. उन्होंने एक दफा वर्कआउट सेशन के दौरान एडवर्ड के साथ एक वीडियो शेयर किया था जो कि खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में एडवर्ड, आलिया के वर्कआउट सेशन को क्रैश करते दिखे थे. लोगों की नजर आलिया से ज्यादा एडवर्ड पर थी. उनका यह वीडियो इंस्टाग्राम ही नहीं बल्कि ट्विटर पर भी ट्रेंड में था.
aajtak.in