आलिया भट्ट को क्यों होती है एंग्जायटी? बेटी से दूर होने पर बोलीं- आसान नहीं छोड़कर जाना...

आलिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर Sunday Funday - ask me anything सेशन किया. जहां फैंस ने उनसे कई तरह के सवाल पूछे. आलिया से एक फैन ने पूछा- आप एंग्जायटी के कैसे निपटती हैं? इसके जवाब में आलिया ने लिखा- हम सबके साथ ऐसी कई चीजें होती हैं- जो हमारी एंग्जायटी को ट्रिगर कर देती हैं.

Advertisement
आलिया भट्ट आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं. एक्ट्रेस ने गंगूबाई जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी हिट फिल्म दी है. वो कपूर खानदान की बहू है, राहा की मां हैं, लेकिन इतनी फेमस पर्सनैलिटी होने के बावजूद आलिया भी एंग्जायटी से डील करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि वो कैसे इसे दूर करती हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि ये बहुत नॉर्मल है, हम सभी को किसी ना किसी चीज से परेशानी हो सकती है. 

Advertisement

आलिया को होती है एंग्जायटी

आलिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर Sunday Funday - ask me anything सेशन किया. जहां फैंस ने उनसे कई तरह के सवाल पूछे. आलिया से एक फैन ने पूछा- आप एंग्जायटी के कैसे निपटती हैं? इसके जवाब में आलिया ने लिखा- हम सबके साथ ऐसी कई चीजें होती हैं- जो हमारी एंग्जायटी को ट्रिगर कर देती हैं. जैसे मैं कभी अपने आपको काम में बहुत उलझा हुआ पाती हूं, जिसमें अचानक से कोई बदलाव आ जाता है. जिसपर मेरा कोई कंट्रोल नहीं होता. उसे समझने में मुझे थोड़ा वक्त लगता है. ऐसा वक्त आने से पहले मैं कोशिश करती हूं कि मैं खुद को थोड़ा समय दूं. उसे समझूं, और जो भी मैं फील कर रही हूं उसे फील कर लूं. खुद पर प्रेशर ना डालूं. 

Advertisement

राहा से दूर कैसे रहती हैं आलिया

आलिया ने कहा- कभी कभी अपनी फीलिंग्स को अच्छे के लिए कंट्रोल करना ही आपके लिए नुकसानदायक हो जाता है. वो बेहतर से ज्यादा नुकसान पहुंचा जाता है. साथ ही आपको ऐसे में किसी से बात करना ज्यादा जरूरी है जिसपर आप ट्रस्ट करते हो. ये मदद करता है. इसी के साथ आलिया से फैन ने राहा को लेकर भी पूछा कि क्या अब भी आपको राहा से दूर होने पर बेचैनी होती है? आलिया ने बताया कि उसे छोड़कर जाना कभी आसान होगा भी नहीं. मुझे लगता है इसमें थोड़ा टाइम तो लगेगा. लेकिन ये जानकर कि वो फैमिली के साथ है, जब मैं बाहर हूं तो कम बुरा लगता है. 

इसी के साथ आस्क मी सेशन के दौरान कई फैंस ने चिंता जाहिर करते हुए उनसे पूछा कि आप सच में ठीक हो कि नहीं? तो आलिया ने कहा कि वो बिल्कुल ठीक हैं, खुश हैं, बहुत बिजी हैं और जिंदगी का शुक्रियाअदा कर रही हैं. आलिया ने साथ ही राहा के निक नेम भी शेयर किए- राहु, रारा, लॉलीपॉप.

वर्कफ्रंट की बात करें, तो आलिया की आखिरी रिलीज रॉकी और रानी की प्रेम कहानी थी. करण जौहर की डायरेक्ट की इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह थे. वहीं जल्द ही उनकी जिगरा फिल्म आने वाली हैं. इस फिल्म की प्रोड्यूसर वो खुद हैं. जिगरा अगले साल 27 सितंबर को रिलीज होगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement