रात को सोने से पहले क्या करती हैं राहा? आलिया ने लुटाया बेटी पर प्यार, बोलीं- हर रोज 2-3 तो...

आलिया भट्ट ने कहा- मैं हर रोज राहा को 2-3-4 किताबें पढ़कर सुनाती हूं. कई बार हम लोग उसको और भी किताबें पढ़कर सुनाते हैं, वो भी हर रोज रात में. कोई रात ऐसी नहीं जाती, जब राहा को हम किताब पढ़कर न सुना रहे हों.

Advertisement
आलिया भट्ट, राहा कपूर आलिया भट्ट, राहा कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लाडली बेटी राहा को किताबें पढ़ने का बहुत शौक है. वो सिर्फ एक साल की हैं, लेकिन अगर उन्हें बुक पढ़कर सुनाओ तो वो आराम से सो जाती हैं. हाल ही में आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि रोज रात में वो या रणबीर, राहा को 2-3 किताबें जबतक पढ़कर नहीं सुना देते, वो सोती नहीं हैं. राहा को किताबें इतनी पसंद हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, रोज रात में राहा, अपनी किताबों को गले लगाती हैं, इसके बाद सोती हैं. 

Advertisement

राहा का ये है रूटीन
हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में आलिया भट्ट ने कहा- मैं हर रोज राहा को 2-3-4 किताबें पढ़कर सुनाती हूं. कई बार हम लोग उसको और भी किताबें पढ़कर सुनाते हैं, वो भी हर रोज रात में. कोई रात ऐसी नहीं जाती, जब राहा को हम किताब पढ़कर न सुना रहे हों. ये हमारा रूटीन है. किसी भी रात में ऐसा नहीं हुआ है जो हमने मिस किया हो. कई बार तो दोपहर में भी जब राहा को मैं सुला रही होती हूं तो उसको मैं किताब पढ़कर सुनाती हूं. 

"राहा को मैं या रणबीर जैसे ही किताब पढ़कर सुनाते हैं वो सो भी जाती है. कितनी बार तो रात में वो अपनी बुक्स को गले लगाकर सोती है." बता दें कि आलिया ने कुछ दिनों पहले ही अपनी बुक लॉन्च की है जो किड्स के लिए उन्होंने लिखी है. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'एल्फा' का टीजर लॉन्च किया है. इसमें शरवरी वाघ के साथ आलिया नजर आने वाली हैं. YRF यूनिवर्स की इस फिल्म में एक्ट्रेस का अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा. उम्मीद की जा रही है कि आलिया और शरवरी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा देगी. शरवरी को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. वहीं, रणबीर कपूर फिल्म 'रामायण' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म के लिए वो काफी तगड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं. साथ ही अपनी फिजीक पर भी काम कर रहे हैं. 

कुछ समय पहले रणबीर का फिल्म से लुक रिवील हुआ था. बाद में जब ये बात मेकर्स को पता लगी तो उन्होंने नौ फोन पॉलिसी सेट पर लागू कर दी. रणबीर के साथ फिल्म में साई पल्लवी नजर आने वाली हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement