आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर चीज के मायने बदल गए हैं. अब सभी कलाकार के लिए प्राथमिकता उनकी फिटनेस हो गई है. कोरोना काल ने भी कई सारे लोगों को फिट रहने का महत्व सिखाया है. इंडस्ट्री में कई सारे ऐसे सेल्ब्स रहे हैं जो फिटनेस के मामले में दर्शकों की इंस्पिरेशन रहे हैं. बॉलीवुड की क्यूट गर्ल आलिया भट्ट का नाम भी इसमें शामिल है. आलिया भट्ट के बॉडी ट्रान्सफॉर्मेशन से तो सभी वाकिफ हैं. मगर उससे भी बड़ी बात है कि एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में एक दशक का समय हो चुका है और उन्होंने इस दौरान अपने फिटनेस लेवल को मेंटन किया है.
फिटनेस फ्रीक हैं आलिया भट्ट
एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन-फॉलोइंग है. वे इस दौरान पोस्ट्स में अपनी पर्सनल लाइफ से फैंस को रूबरू कराती हैं. अक्सर फिटनेस फ्रीक आलिया भट्ट योग और एक्सरसाइज करते हुए फोटोज शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने रीसेंट वर्कआउट सेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे बॉडी पोस्चर एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं.
योग करती नजर आईं आलिया भट्ट
आलिया द्वारा शेयर की गई फोटोज में वे योगा व्हील की मदद से योग करती नजर आ रही हैं. सनडे को फन टाइम बिताने के बाद मनडे के दिन किसी के लिए भी एक्सरसाइज के साथ दिन की शुरुआत करना पॉजिटिविटी से भरा होता है. आलिया भी वर्किंग मनडे की शुरुआत योग और एक्सरसाइज के साथ कर रही हैं और अपने फैंस को गुड वाइब्स फील करवा रहीं. इसी के साथ आलिया ने फैंस को फिटनेस का मूलमंत्र भी बता दिया है. उन्होंने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा कि- निपुणता के बाद की प्रगति.
Big Boss OTT: शमिता के गेम पर बोलीं कश्मीरा, 'पता नहीं वो दूल्हा क्यों ढूंढ रही हैं?'
शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया पॉजिटिव पोस्ट
वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में पॉजिटिविटी फैलाने वाली कुछ एक्ट्रेस में शिल्पा शेट्टी का नाम भी शामिल है. हालात चाहें जैसे भी हों मगर शिल्पा शेट्टी कभी भी फैंस के बीच पॉजिटिविटी फैलाने से पीछे नहीं हटती हैं. शिल्पा शेट्टी के हसबेंड राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंसे हैं और मौजूदा समय में जेल में हैं. पूरे घर की जिम्मेदारी शिल्पा के कंधों पर है और वे अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर सक्रिय रहने के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ में बढ़ियां तालमेल बना कर चल रही हैं. पिछले कुछ समय से वे अपनी बहन शमिता शेट्टी को लेकर भी काफी सपोर्टिव हैं जो मौजूदा समय में बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा हैं और फिनाले राउंड में पहुंच गई हैं.
aajtak.in