एक्ट्रेस आलिया भट्ट को लेकर कहा जाता है कि उनका बॉलीवुड डेब्यू डायरेक्टर करण जौहर ने करवाया था. कहा तो ये भी जाता है कि वो आलिया की पहली फिल्म थी जहां पर उन्होंने एक्टिंग की. लेकिन अगर हम आपको बताए कि असल में आलिया ने अपना फिल्मी डेब्यू स्टूडेंट ऑफ द ईयर के रिलीज से भी 13 साल पहले कर लिया था, तो आप क्या कहेंगे? ये बात हैरान जरूर कर सकती है, लेकिन सच है.
आलिया भट्ट का असली डेब्यू कब हुआ?
आलिया भट्ट को सबसे पहले बड़े पर्दे पर साल 1999 में देखा गया था. उन्होंने अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा की फिल्म संघर्ष में अहम रोल निभाया था. वे फिल्म में प्रीति जिंटा का बचपन वाला रोल प्ले करती दिखी थीं. उस फिल्म में आलिया का रोल छोटा जरूर था, लेकिन उन्होंने छाप छोड़ी थी. उस फिल्म की बात करें तो उसमें दिखाया जाता है कि प्रीति बचपन में अपने आतंकवादी भाई को मरते हुए देख लेती है. उस वजह से उसे बंदूक और आतंक से हमेशा डर लगता है. फिल्म की आगे की कहानी भी उसी दिशा में आगे बढ़ती है और प्रीति एक सीबीआई ऑफिसर बन जाती हैं.
करण जौहर ने नहीं करवाया आलिया का डेब्यू
ये फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के रिलीज से भी 13 साल पहले रिलीज हुई थी, ऐसे में आलिया को कई लोग पहचान भी नहीं पाए थे और उनका वो खास डेब्यू एक सीक्रेट बनकर रह गया. लेकिन अब कई सालों बाद सोशल मीडिया की दुनिया ने आलिया के उस सीक्रेट डेब्यू को सभी के सामने ला दिया है. आलिया को उस रोल में पहचानना मुश्किल तो है, लेकिन अंदाज काफी क्यूट दिख रहा है. वहीं अब जब आलिया की डेब्यू फिल्म पर चर्चे तेज हो गए हैं तो उनकी एक्टिंग को लेकर भी काफी कुछ कहा जा रहा है. सभी यही मानकर चल रहे हैं कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं.
आलिया की बेहतीन अदाकारी
अब ऐसा इसलिए कहा जा रहा क्योंकि आलिया ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर लिया है. राजी से लेकर गली बॉय तक, एक्ट्रेस ने हर बार दिल जीता है और उनकी एक्टिंग का लेवल भी लगातार बढ़ता गया है. अब आलिया, संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आने वाली हैं. ऐसे में आलिया का एक्टिंग करियर अभी और बुलंदियों को छूता दिख जाएगा.
aajtak.in