Alia Bhatt Baby Shower: 2022 आलिया भट्ट की जिंदगी में खुशियों की सौगात लेकर आया है. इस साल आलिया ने ना सिर्फ करियर में बड़ी अचीवमेंट हासिल की, बल्कि पर्सनल लाइफ में बहुत कुछ पाया. अप्रैल में आलिया ने रणबीर कपूर संग अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया. इसके बाद उन्होंने फैंस से प्रेगेंसी की गुड न्यूज शेयर की. लोग काफी वक्त से आलिया के बेबी शॉवर का इंतजार कर रहे थे. इंतजार खत्म हुआ आलिया के बेबी शॉवर की पिक सामने आ गई है.
आलिया का बेबी शॉवर
आलिया बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में से हैं, जो हमेशा ही अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लेती हैं. बेबी शॉवर पर भी ऐसा ही हुआ. बेबी शॉवर पर आलिया ने येलो कलर का सिंपल सा अनारकली सूट पहना हुआ है. सादगी में आलिया कहर ढाती दिख रही हैं. सूट के साथ उन्होंने बड़ा सा मांग टीका पहना हुआ है. मांग टीके ने आलिया की खूबसूरती में चार चांद लगा दिये हैं.
आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन ने बेबी शॉवर की फोटो पोस्ट की है. इस तस्वीर में आलिया के साथ उनकी बड़ी बहन शाहीन भट्ट और आकांक्षा रंजन दिख रही हैं. सखियों और बहनों के साथ अपने खास पल को एंजॉय करती आलिया का चेहरा खिला-खिला लग रहा है. मानों ऐस लग रहा है कि प्रेग्रेंट होने के बाद वो पहले से ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं.
आकांक्षा रंजन के अलावा रिद्धिमा कपूर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी में होने वाले पेरेंट्स के साथ प्यारी सी फोटो पोस्ट की है. पहली फोटो में वो रणबीर कपूर के साथ क्यूट सेल्फी लेती दिख रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में रिद्धिमा आलिया के साथ स्वैग में पोज देती नजर आईं. भाई-बहन और ननद-भाभी की ये जोड़ी सच में बेहद प्यारी लगी.
अवॉर्ड फंक्शन में बेबी ने मारा किक
आलिया भट्ट हाल ही में टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड के लिये सिंगापुर गई हुई थीं. अवॉर्ड फंक्शन के दौरान आलिया प्रभावशाली स्पीच भी दी. इस स्पीच में उन्होंने कई सारी बातें शेयर की. स्पीच खत्म होते-होते आलिया ने ये भी बताया कि स्पीच के दौरान उनके बेबी ने उन्हें किक मारी. पर उन्होंने किसी को इसका एहसास नहीं होने दिया.
प्रेगनेंसी में आलिया भट्ट जितना एक्टिव होकर काम कर रही हैं. वो काबिले-ए-तारीफ है. प्रेगनेंसी में आलिया ना सिर्फ अपने काम से लोगों का दिल जीत रही हैं, बल्कि फैशन सेंस से भी लोगों का ध्यान खींच रही हैं. उम्मीद है कि आलिया हर दिन यूंही आगे बढ़ती रहेंगी. आने वाले नन्हे मेहमान के लिये आलिया को ऑल द बेस्ट.
aajtak.in