Alia Bhatt ने बेटी को दिया जन्म, नन्ही परी से मिलने अस्पताल पहुंचीं दादी-नानी

एक्ट्रेस आलिया भट्ट मां बन चुकी हैं. रविवार को सुबह उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. कपूर और भट्ट परिवार में नन्ही परी के जन्म के बाद खुशी का माहौल है. अपनी नातिन से मिलने जहां आलिया की मां सोनी राजदान हॉस्पिटल पहुंच गई हैं वहीं लिटिल गर्ल की दादी नीतू कपूर भी पहुंच चुकी हैं.

Advertisement
आलिया भट्ट और सोनी राजदान आलिया भट्ट और सोनी राजदान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Welcomes Baby Girl: बॉलीवुड की बबली गर्ल आलिया भट्ट मां बन गई हैं. आलिया ने नन्ही परी को जन्म दिया है. कपूर खानदान और भट्ट फैमिली में खुशी का माहौल है. सोनी राजदान और नीतू कपूर बेबी से मिलने हॉस्पिटल पहुंच गई हैं 

डिलीवरी के लिए आलिया भट्ट आज सुबह एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में एडमिट हुई थीं. रणबीर भी आलिया के साथ दिखे थे. अब आलिया की डिलीवरी हो गई है और उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. अपनी नातिन से मिलने, आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान हॉस्पिटल पहुंच गई हैं. और अपनी लिटिल गर्ल से मिलने, दादी नीतू कपूर भी अस्पताल पहुंच चुकी हैं. हॉस्पिटल में एंट्री करते हुए सोनी राजदान और नीतू कपूर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

 

 

 

महेश भट्ट हैं सुपर हैप्पी

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बेबी का हर किसी को इंतजार था. महेश भट्ट भी नाना बनने के लिए सुपर एक्साइटेड थे. महेश भट्ट ने अपने नातिन के जन्म से पहले अपनी खुशी का इजहार करते हुए ई टाइम्स संग बातचीत में कहा था- 'एक नए सूरज के उगने का इंतजार है. जिंदगी की एक नई, चमकती हुई ओस की बूंद का'.

आलिया भट्ट ने जब अपना प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी, तब महेश भट्ट ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था- 'आह...मेरे बेबी का अब बेबी होने वाला है. रणबीर और आलिया के लिए मैं बहुत खुश हूं. मुझे अब मेरी जिंदगी के सबसे खास और जरूरी रोल के लिए तैयार होना होगा. ये रोल है नाना बनने का. ये एक ग्रैंड डेब्यू होने वाला है.' अब आप खुद अंदाजा लगा लीजिए महेश भट्ट अपने नातिन के जन्म की खबर से कितने ज्यादा खुश होंगे.

Advertisement

आलिया और रणबीर के बेबी के जन्म होने की खबर सामने आते ही फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों की भरमार है और लोग 'ब्रह्मास्त्र' की इस जोड़ी पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. अब बस हर कोई आलिया और रणबीर की नन्ही परी पहली झलक देखने को बेकरार है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement