Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Marriage: बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक और चहेती जोड़ी अब ऑफिशियली एक होने जा रही है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) शादी करने जा रहे हैं. दोनों ही कलाकार पिछले 5 सालों से ब्रह्मास्त्र (Brahmāstra) फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. यहीं से इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई जो अब नया मोड़ लेने जा रही है. दोनों की शादी को लेकर करीबी सूत्रों से लगातार अपडेट्स मिल रहे हैं. अब आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने भी शादी को लेकर कन्फर्मेशन दे दी है. उन्होंने हालिया इंटरव्यू में बहन आलिया के बारे में बात की.
आलिया के भाई ने किया कन्फर्म
बॉम्बे टाइम्स से इंटरव्यू के दौरान राहुल ने हंसते हुए कहा कि वे इस शादी में बाउंसर बनेंगे. उन्हें नाच-गाना नहीं आता. फिटनेस इंस्ट्रक्टर (Fitness Instructor) ने शादी की बात कन्फर्म करते हुए कहा- 'हां, शादी हो रही है और मुझे इस शादी में बुलाया भी गया है. मैं सारी सेरेमनीज में रहूंगा. हालांकि मैं ना तो गाना गाऊंगा ना मैं डांस करूंगा. मैं पेशे से जिम इंस्ट्रक्टर हूं और मैं वहां पर बाउंसर के रोल में नजर आऊंगा. मैं वेडिंग में रक्षक बनकर खड़ा रहूंगा.'
शर्माजी नमकीन की तरह जिंदगी की सेकेंड इनिंग की शुरूआत कर रही हूं: नीतू कपूर
आलिया के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा- इतनी कम उम्र में आलिया ने जो कुछ भी अचीव किया है वो देखकर मुझे बहुत खुशी होती है. उनमें काम करने की ललक है और उन्होंने शोहरत हासिल की है. उनके पास अच्छा भाग्य भी है. इसके अलावा उन्हें सच्चा प्यार मिला है जो आज की दुनिया में एक्सिस्ट नहीं करता है. उसने जो भी राह चुनी जो भी फैसले जीवन में लिए सबमें वो सफल हुई है. उसे उसके परिवार का आशीर्वाद मिला है और उसके अच्छे कर्मों का फल मिला है. जीवन की सही उम्र में वो सही फैसले ले रही है.
ऑनस्क्रीन भी जमने वाली है कपल की जोड़ी
इसके अलावा आलिया भट्ट के अंकल रॉबिन भट्ट ने भी शादी की कन्फर्मेशन दी है. उनके मुताबिक शादी 13-14 अप्रैल, 2022 को आरके स्टूडियो में होगी. ग्रैंड वेडिंग की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मौजूदा समय में फिल्म ब्रह्मास्त्र फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नागार्जुन और मौनी रॉय नजर आएंगी. फिल्म 9 सितंबर, 2022 को रिलीज होगी.
aajtak.in