आलिया-रणबीर की प्रिंसेस पर Kapil Sharma ने लुटाया प्यार, बेबी को बताया- बेस्ट गिफ्ट

आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया है. आलिया के मां बनने से बॉलीवुड गलियारों में भी जश्न का माहौल है. भट्ट परिवार भी खुशियों में डूबा हुआ है. आलिया और रणबीर की नन्ही परी पर नानी-दादी ने प्यार लुटाया है. कपिल शर्मा ने भी आलिया-रणबीर की बेबी को ढेर सारी ब्लेसिंग्स दी हैं.

Advertisement
कपिल शर्मा, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर कपिल शर्मा, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Welcomes Baby Girl: कपूर खानदान में नन्ही परी आई है. आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया है. आलिया के मां बनने से बॉलीवुड गलियारों में भी जश्न का माहौल है. भट्ट परिवार भी खुशियों में डूबा हुआ है. आलिया और रणबीर की नन्ही परी पर नानी-दादी ने प्यार लुटाया है. 

दादी बनकर खुश हैं नीतू कपूर

Advertisement

दादी बनकर नीतू कपूर सुपर हैप्पी हैं. नीतू कपूर ने दादी बनने पर अपनी खुशी का इजहार किया है. उन्होंने वही पोस्ट शेयर की है, जिसे शेयर करके आलिया ने अपनी बेटी के जन्म की गुड न्यूज फैंस को दी है. दादी नीतू कपूर ने पोस्ट शेयर करके कैप्शन में लिखा- ब्लेसिंग्स.

 

नानी भी पीछे नहीं...
घर में नन्ही परी के आने से दादी के साथ नानी भी बहुत ज्यादा खुश हैं. आलिया के हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद सोनी राजदान बिना देरी करे अपनी लाडली आलिया के पास अस्पताल पहुंच गई थीं. अब नानी बनने पर सोनी राजदान खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. उन्होंने भी बेबी के जन्म का पोस्ट शेयर करके दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा है. सोनी राजदान ने लिखा- ओह! हैप्पी डे. इस खूबसूरत गिफ्ट के लिए जिंदगी का शुक्रिया. आप सभी के प्यार और विशेज के लिए शुक्रिया.

Advertisement

 

मामा बनकर खुश हैं राहुल भट्ट
नन्ही परी के आने से कपूर परिवार के साथ भट्ट परिवार भी सेलिब्रेशन के मूड में है. आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट ने कपल को बेटी के जन्म पर बधाई दी है. IndiaToday.in संग बातचीत में राहुल भट्ट ने कहा- जय बजरंग भली. दोनों को बेस्ट विशेज देता हूं. 

बुआ बनने पर एक्साइटेड हैं रिद्धिमा

रिद्धिमा कपूर बुआ बनने पर काफी खुश हैं. उन्होंने बुआ बनने पर अपनी एक्साइटमेंट और हैप्पीनेस जाहिर की है. रिद्धिमा ने लिखा है कि वो बेबी गर्ल से बहुत ज्यादा प्यार करती हैं. 

आलिया-रणबीर को मिल रहीं बधाइयां

आलिया भट्ट ने जब से अपनी बेबी के जन्म का ऐलान किया है, तभी से कपल को फैंस और सेलेब्स ने बधाइयां देनी शुरू कर दी है. हर कोई आलिया और रणबीर की जिंदगी में नन्हे मेहमान के आने से सुपर हैप्पी है. सोनम कपूर ने आलिया-रणबीर को बधाई देते हुए लिखा- बहुत बधाई हो डार्लिंग गर्ल. आपकी प्रिंसेस को देखने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं. सोनम के अलावा सानिया मिर्जा, रिया कपूर, मौनी रॉय, जोया अख्तर समेत कई सितारे कपल को बधाइयां दे रहे हैं.  

कपिल शर्मा ने दिया नन्ही परी को प्यार

कपिल शर्मा ने भी रणबीर और आलिया को ढेर सारी बधाइयां दी हैं. उन्होंने लिखा- मम्मी-पापा को बधाई. ये ईश्वर का बेस्टेस्ट गिफ्ट है. लिटिल प्रिंसेस को ढेर सारा प्यार. भगवान आपकी ब्यूटीफुल फैमिली को आशीर्वाद दे. 

Advertisement

 

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement