Akshay Kumar ने Diu से शेयर की शानदार फोटो, तस्वीर में दिखी ये खास जगह

अक्षय ने फोटो शेयर कर लिखा '#RamSetu का शेड्यूल खत्म होने के साथ ही Diu से बेहतरीन यादें लेकर जा रहा हूं. प्राकृतिक सुंदरता, प्यारे लोग, और मशहूर किला जेल Pani Kotha मिस मत कीज‍िएगा, जो मेरे पीछे है. ये जगह एक अद्भुत रत्न है जो इतिहास के पन्नों में बंद है. Diu तुझे दिल दिया.'

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST
  • दीव में खत्म हुआ राम सेतु का शूट‍िंग शेड्यूल
  • अक्षय ने शेयर की शानदार तस्वीर

अक्षय कुमार एक के बाद एक अपनी फिल्मों की शूट‍िंग कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले अक्षय ने अपनी अपकमिंग फिल्म राम सेतु का ऊटी शेड्यूल खत्म किया है और अब उन्होंने Diu में इसकी शूट‍िंग पूरी कर ली है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर Diu से एक खूबसूरत तस्वीर के साथ इसकी जानकारी दी है. इसी के साथ उन्होंने Diu के फेमस Pani Kotha किला जेल की भी झलक दिखाई है. 

Advertisement

अक्षय ने दिखाई किला जेल Pani Kotha की झलक 
 
अक्षय ने कमाल की फोटो शेयर कर लिखा '#RamSetu का शेड्यूल खत्म होने के साथ ही  Diu से बेहतरीन यादें लेकर जा रहा हूं. प्राकृतिक सुंदरता, प्यारे लोग और मशहूर किला जेल Pani Kotha मिस मत कीज‍िएगा, जो मेरे पीछे है. ये जगह एक अद्भुत रत्न है जो इतिहास के पन्नों में बंद है. Diu तुझे दिल दिया.' अक्षय की ये तस्वीर वाकई Diu की खूबसूरती की ओर लोगों का ध्यान आकर्ष‍ित करने वाली है. 

ट्रैफिक पुलिस ने रोकी Katrina Kaif की कार, फिर जो हुआ.... फैंस बोले 'मुंह दिखाई', Video

तस्वीर में अक्षय राम सेतु के लुक में नजर आ रहे हैं. लंबे बाल, सफेद दाढ़ी, जैकेट और पैंट में वे एक किलानुमा खंबे पर हाथ ट‍िकाए देखे जा सकते हैं. उनके पीछे   किला जेल Pani Kotha की धुंधली झलक नजर आ रही है. इससे पहले ऊटी से अक्षय ने अपनी को-स्टार जैकलीन फर्नांड‍िस के साथ एक फोटो शेयर की थी. उस तस्वीर में भी बादलों से घ‍िरे पहाड़ों में प्रकृति को नजदीक से महसूस किया जा सकता है. 

Advertisement

मालदीव के बेहद महंगे रिजॉर्ट में ठहरे हैं Malaika-Arjun, एक रात रुकने की कीमत 3.5 लाख रुपये

ये है अक्षय की अपकमिंग फिल्में 

अभ‍िषेक शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म राम सेतु में अक्षय और जैकलीन के अलावा नुसरत भरुचा भी अहम रोल में हैं. फिल्म में अक्षय एक पुरातत्वव‍िद् की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म से उनके लुक को काफी सराहना मिल चुकी है. राम सेतु से इतर अक्षय कुमार के पास इस वक्त कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. इसमें अतरंगी रे, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, मिशन सिंड्रेला, OMG 2 शामिल है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement