अक्षय की 'केसरी: चैप्टर 2' को सेंसर बोर्ड ने दिया 'A' सर्टिफिकेट, जानें पूरी डीटेल्स

अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' की चर्चा उसी दिन से चल रही है जबसे इसका टीजर शेयर किया गया था. फिल्म के ट्रेलर में भी कुछ खूनखराबे वाले सीन्स दिखाए गए जिससे सभी का दिल दहल गया. अब सेंसब बोर्ड की तरफ से फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया गया है.

Advertisement
अक्षय कुमार, आर.माधवन, अनन्या पांडे, 'केसरी चैप्टर 2' अक्षय कुमार, आर.माधवन, अनन्या पांडे, 'केसरी चैप्टर 2'

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

अक्षय कुमार, आर.माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' बहुत कम समय में लोगों के बीच एक चर्चा का विषय बन गई है. क्योंकि इस फिल्म की कहानी ही कुछ ऐसी है जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. अक्षय लोगों के सामने 13 अप्रैल, साल 1919 में हुए 'जलियांवाला बाग हत्याकांड' की अनसुनी कहानी लेकर आ रहे हैं. वो उस सच को सभी के सामने लाएंगे जिसे अंग्रेजों ने अपने शासन के समय दबा दिया था.

Advertisement

अक्षय की 'केसरी: चैप्टर 2' को मिला सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट

अक्षय की फिल्म का टीजर जब रिलीज हुआ था, तब इसने सभी को अंदर से हिला दिया था. क्योंकि उस 90 सेकेंड के टीजर में कुछ ऐसा था जो कमजोर दिल वालों के लिए नहीं था. फिल्म के मेकर्स ने उस हत्याकांड की दहशत का एहसास दिलाने के लिए दर्द भरी आवाजों का इस्तेमाल किया था जो अनोखा था. इसके बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसमें काफी सारा खून-खराबा दिखाया गया.

उन सभी सीन्स को देखकर ऐसा माना जा रहा था कि फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट मिल सकता है. अब सेंसर बोर्ड ने अक्षय की फिल्म को रिलीज से एक हफ्ते पहले सर्टिफिकेट दे दिया है. सेंसर बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार, 'केसरी: चैप्टर 2' को  'A' सर्टिफिकेट मिला है. बोर्ड ने मेकर्स को 9 अप्रैल के दिन ऑफिशियली सर्टिफिकेट दे दिया था. कहा जा रहा है कि ये सर्टिफिकेट फिल्म में दिखाए जाने वाले इनटेंस सीन्स और ग्राफिक्स के कारण दिया गया है. फिल्म के अंदर जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी को काफी खुलकर दिखाया गया है.

Advertisement

इतनी लंबी होगी 'केसरी: चैप्टर 2', दमदार होगा कोर्ट रूम ड्रामा

इस पूरी जानृकारी में अक्षय की फिल्म का फाइनल रन टाइम भी सामने आया है. फिल्म की लंबाई 2 घंटे 15 मिनट (135 मिनट) कंफर्म की गई है जिसमें माना जा रहा है कि कोई भारी कट्स नहीं लगाए गए हैं. उनकी फिल्म को सेंसर बोर्ड से क्लीन चीट मिलने की बातें सामने आ रही है. 

'केसरी: चैप्टर 2' एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है जिसमें अक्षय शंकरन नायर का किरदार निभाकर जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़ा दबा हुआ सच सामने लाएंगे. इस फिल्म में आर.माधवन ब्रिटिश सरकार की तरफ से लड़ते नजर आएंगे जो अक्षय को कड़ी टक्कर देंगे. उनकी फिल्म 18 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होगी जिसे करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement