Ram Setu Teaser: राम सेतु को बचाने के लिए सिर्फ 3 दिन, अक्षय कुमार हो पाएंगे मिशन में कामयाब?

राम सेतु 2022 में रिलीज हो रही अक्षय कुमार की 5वीं फिल्म है. अक्षय कुमार ने राम सेेतु की दुनिया की पहली झलक फैंस को दिखाई है. सोशल मीडिया पर लोगों को ये पहली झलक बेहद पसंद आ रही है. अक्षय की येे मचअवेटेड फिल्म सिनेमाघरों में 25 अक्टूबर को रिलीज होगी. मूवी में अक्षय संग जैकलीन-नुसरत भी नजर आएंगी.

Advertisement
रामसेतु का पोस्टर रामसेतु का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

अक्षय कुमार के फैंस खुश हो जाइए. क्योंकि राम सेतु की पहली झलक सामने आ गई है. अक्षय कुमार ने फिल्म राम सेतु के नए पोस्टर और टीजर के साथ फैंस को बड़ी ट्रीट दी है. राम सेतु का मचअवेटेड टीजर रिलीज कर दिया गया है. 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म का टीजर राम सेतु की रहस्यमयी दुनिया की सैर कराता है. टीजर को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement

राम सेतु को बचाने निकले अक्षय कुमार

शंखनाद की आवाज से शुरू और जय श्री राम पर खत्म, ये टीजर दमदार है. अक्षय कुमार राम सेतु को बचाने निकले हैं. उनके पास इस ऐतिहासिक ब्रिज को बचाने के लिए सिर्फ 3 दिनों का ही वक्त है. राम सेतु क्यों खतरे में हैं, क्या खिलाड़ी कुमार अपने मिशन में कामयाब हो पाएंगे, कौन हैं वो दुश्मन जो राम सेतु के पीछे पड़े हैं? ऐसे अनगिनत सवाल हैं, जो राम सेतु का टीजर आपके जहन में पैदा करता है. इन सवालों के जवाब आपको मूवी रिलीज होने पर ही मिलेंगे.

टीजर में इस्तेमाल हुआ बैकग्राउंड म्यूजिक दमदार है. ये थ्रिल पैदा करता है. टीजर देख कह सकते हैं कि फिल्म परफेक्ट दिवाली रिलीज है. इससे बेहतर ट्रीट अक्षय कुमार अपने फैंस को नहीं दे सकते थे. यूजर्स ने भी टीजर को बेहतरीन रिस्पॉन्स दिया है. लोगों की एक्साइटमेंट पीक पर है. फैंस अक्षय कुमार की फिल्म की रिलीज के लिए बेसब्र हो गए हैं.

Advertisement

राम सेतु एक्शन एडवेंचर फिल्म है. जिसे अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिस, नुसरत भरुचा, सत्या देव लीड रोल में नजर आएंगे. मूवी की कहानी एक archaeologist (पुरात्तव  विज्ञानी) के इर्द गिर्द घूमती है. जो राम सेतु ब्रिज की रियलिटी चैक करने पर निकला है. अक्षय archaeologist बने हैं. मूवी के लिए अक्षय कुमार ने अपना लुक भी बदला है. ये फिल्म भारतीय संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत के बारे में बताती है.

राम सेतु कराएगी अक्षय को हिट?

राम सेतु 2022 में रिलीज हो रही 5वीं फिल्म है. इससे पहले उनकी 3 फिल्में थियेर्टस और 1 मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. अक्षय की बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षाबंधन बुरी तरह फ्लॉप हुई थीं. ओटीटी पर आई कठपुतली को लोगों का ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला था. बैक टू बैक फ्लॉप दे रहे खिलाड़ी कुमार अब एक बार फिर सिनेमाघरों में नई कहानी के साथ लौट रहे हैं.

राम सेतु के साथ अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस किंग बनते हैं या फिर से चूक जाते हैं, ये फिल्म की रिलीज के बाद ही मालूम पड़ेगा. सभी की नजरें राम सेतु की रिलीज और इसके बॉक्स ऑफिस पर टिकी हैं.

आपको कैसा लगा फिल्म राम सेतु का टीजर?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement