बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से सक्रिय हैं और हर किस्म की फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. पिछले कुछ सालों से वे फिर से एक्शन फिल्मों की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. सूर्यवंशी के अलावा वे बेल बॉटम फिल्म में भी जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर में तो इसका क्लू मिल ही गया था. इसके अलावा अब अक्षय कुमार ने एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कुछ एक्शन सीक्वेंस करते हुए नजर आ रहे हैं.
वाइफ ट्विंकल बनीं प्ररणा
एक्टर इस दौरान वीडियो में बता रहे हैं कि किससे इंस्पायर होकर वे बेल बॉटम की शूटिंग के दौरान जबरदस्त वर्कआउट कर पाए और उन्होंने स्टंट्स भी किए. अक्षय ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना भी शूटिंग सेट पर होती थीं. उन्हीं को इंप्रेस करने केलिए वे एक्स्ट्रा एफर्ट्स भी लगाते थे.
अक्षय कुमार ने कहा कि 20 साल पहले वे जैसे स्टंट्स कर के ट्विंकल को इंप्रेस करते थे वैसे अब वे नहीं कर पाते हैं. अब उन्हें इसके लिए ज्यादा एफर्ट्स करना पड़ता था. क्योंकि सेट पर उनसे कम उम्र के भी बहुत सारे लड़के थे जिनके साथ वे वर्कआउट करते थे. ऐसे में अक्षय को वाइफ ट्विंकल को इंप्रेस करने के लिए काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ती थी और उनक लड़कों से ज्यादा चिनअप्स मारना पड़ता था.
कृति सेनन ने कैसे कम किया 15 किलो वजन? वीडियो देखकर छूट जाएंगे पसीने
3डी में रिलीज हो रही फिल्म
फिल्म की बात करें तो बेल बॉटम में अक्षय कुमार के अपोजिट वाणी कपूर नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी अहम रोल में हैं. ये मूवी 3डी में भी रिलीज की जाएगी. बेल बॉटम को थिएटर में रिलीज किया जाएगा और फिल्म 19 अगस्त को रिलीज होगी.
aajtak.in