'भूल भुलैया 3' के लिए खतरा है अजय का ये रिकॉर्ड, फिर बनेगा 'सिंघम' का भौकाल!

अजय की नई फिल्म जिसे, 'सिंघम 3' भी कहा जा रहा है, 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इसी दिन कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' भी थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. मगर अजय का दिवाली रिकॉर्ड एक ऐसी चीज है, जिसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए.

Advertisement
सिंघम अगेन बनाम भूल भुलैया 3 सिंघम अगेन बनाम भूल भुलैया 3

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

बड़े पर्दे पर अजय देवगन का भौकाल अवतार एक बार फिर से जलवा दिखाने के लिए तैयार है. 2010 से बड़े पर्दे पर दर्शकों को जबरदस्त एक्साइटमेंट दे रहा अजय देवगन का सुपरकॉप अवतार 'सिंघम अगेन' में एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपनी कहानी लेकर लौट रहा है. 

अजय की नई फिल्म जिसे, 'सिंघम 3' भी कहा जा रहा है, 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इसी दिन कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' भी थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. कार्तिक की फिल्म भी बॉलीवुड की एक हिट फ्रैंचाइजी का हिस्सा है और इसे लेकर भी दर्शकों में अच्छा-खासा माहौल है. मगर अजय का दिवाली रिकॉर्ड एक ऐसी चीज है, जिसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. कैसे? आइए बताते हैं... 

Advertisement

अजय का दिवाली धमाका 
दिवाली से वैसे तो हर हिंदुस्तानी का नाता है, मगर अजय देवगन का इस त्यौहार से रिश्ता काफी स्पेशल है. पिछले 30 साल में अजय ने दिवाली पर अपने करियर की कुछ तगड़ी हिट्स डिलीवर की हैं. इनमें कुछ ऐसी फिल्में हैं जो फैन्स की ऑल टाइम फेवरेट हैं. 

अजय के करियर की दूसरी ही फिल्म 'जिगर', दिवाली रिलीज थी. करिश्मा कपूर के साथ उनकी ये फिल्म 23 अक्टूबर 1992 को रिलीजी हुई. ये न सिर्फ अजय के फैन्स में एक कल्ट फिल्म का दर्जा रखती है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी हिट रही थी. इसके अगले ही साल अजय फिर से दिवाली पर जनता को एंटरटेनमेंट देने बड़े पर्दे पर पहुंचे. मगर इस बार उनकी फिल्म 'बेदर्दी' कोई कमाल नहीं कर पाई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. 

Advertisement

इस एक स्पीड ब्रेकर के बाद, ठीक 30 साल पहले, 1994 में अजय और दिवाली का फर्राटेदार रिश्ता शुरू हुआ. नवंबर 1994 में अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म 'सुहाग' थिएटर्स में रिलीज हुई और फैन्स ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया. और यहां से अजय और दिवाली का रिश्ता बड़ी कामयाबी के साथ आगे बढ़ने लगा, जो लगातार आगे बढ़ता ही चला गया. 

अजय ने सुहाग के बाद दिवाली के मौके पर कुल 6 फिल्में डिलीवर की हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रहीं. ये फिल्में हैं:

2008- गोलमाल रिटर्न्स
2009- ऑल द बेस्ट 
2010- गोलमाल 3
2012- सन ऑफ सरदार
2016- शिवाय
2017- गोलमाल अगेन

लॉकडाउन के बाद फिर आया स्पीड ब्रेकर 
दिवाली और अजय के प्यार भरे रिश्ते में एक छोटा सा नाराजगी वाला मोमेंट लॉकडाउन के बाद 2022 में आया. सिद्धार्थ मल्होत्रा के के साथ अजय की कॉमेडी फिल्म 'थैंक गॉड' थिएटर्स में क्रैश हो गई. ये फिल्म अजय के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप्स में से एक है. वैसे, पक्के अजय फैन्स इस बात को ये कहकर साइड कर देते हैं कि अजय का तो सपोर्टिंग रोल था, सिद्धार्थ मेन लीड थे. पर ऐसा नहीं चलता... क्योंकि फिल्म हिट होती तो अजय की तारीफ होती ना! 

Advertisement

फिर भी 'थैंक गॉड' को साइड रखकर देखें तो भी पिछले 30 साल में अजय सिर्फ एक बार दिवाली के मौके पर नाकाम हुए हैं. वो भी लॉकडाउन के बाद वाले दौर में, जब ऑडियंस का बिहेवियर बहुत अनिश्चित था. और अगर 1992 से देखें तो दिवाली के मौके पर आईं अजय की 10 फिल्मों में से सिर्फ दो (बेदर्दी और थैंक गॉड) ही बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब रही हैं. यानी साल के दिवाली पर अजय की कामयाबी का रिकॉर्ड 80% है. 

'सिंघम अगेन' में अजय के साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे नाम हैं. यानी फिल्म में स्टार पावर भरपूर है. ये फिल्म एक मेनस्ट्रीम बॉलीवुड मसाला फिल्म है जो चल निकली तो सिर्फ मेट्रो शहरों में ही नहीं, दूर दराज के छोटे थिएटर्स में भी धमाल करेगी. और अजय देवगन के दिवाली रिकॉर्ड के साथ इस फिल्म का पलड़ा यकीनन बहुत भारी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement